आमेट
Amet news : शोर्ट सर्किट से लगी आग से हजारों की घास जलकर हुई राख
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. तहसील क्षेत्र के ग्राम माकरडा मे शार्ट सर्कीट से खेत में अचानक आग लगने से खेत में रखा चारा जलकर राख हो गया।माकरडा निवासी प्रभुलाल पिता उदयराम जाति गुर्जर ने मुआवजा की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। उसमें बताया कि मुझ प्रार्थी व मेरे भाई नारायण लाल पिता उदयाराम के बाडे में करीबन 7-8 टोली घास पडी हुई थी।
जिसमें विद्युत लाईन के तार से अचानक शोर्ट सर्किट होने से दोपहर को आग लग गयी तथा मेरे बाडे में रखी घास जल कर राख हो गयी। तथा मेरे बाडे के पास स्थित मांगु पिता लालु गुर्जर, शंकरसिंह पिता नाथूसिंह के बाडे में रखी घास भी जल गयी हैं। आग की लपटों को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आमेट से फायर ब्रिगेड को बुलाया। काफी अथक प्रयासों के उपरांत आग पर काबू पाया गय।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal