Monday, 16 June 2025

आमेट

Amet News : कुंभलगढ़ की जनता को मेरे पर भरोसा है तथा मुझे जनता पर : विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : कुंभलगढ़ की जनता को मेरे पर भरोसा है तथा मुझे जनता पर  : विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़
Amet News : कुंभलगढ़ की जनता को मेरे पर भरोसा है तथा मुझे जनता पर : विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़

आमेट. झोर पंचायत के छोटे से राजस्व गांव बुधपुरा स्थित श्री बुधपुरा श्याम मंदिर प्रांगण में रविवार को पूर्व जल संसाधन राज्य मंत्री व विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का कुंभलगढ़ व आमेट के करीब पांच हजार भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मिलकर एक साथ ऐतिहासिक 63 वां जन्मदिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया।

इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई! वही विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं सांसद महिमा कुमारी मेवाड के यहां पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए मातृशक्ति ने मंगल तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए मातृशक्ति ने गुड खिलाकर दीर्घायु की मंगल कामना की। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल लावा सरदारगढ़ द्वारा आयोजित भाजपा कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि मेने अब तक सात बार चुनाव लड़ा और दो बार पराजय का सामना किया।

इस दौरान मॆं एक बार मंत्री भी बना। मुझे आज भी जनता प्रेम से या तो मंत्री जी के नाम से पुकारती है या फिर गट्टू बन्ना के नाम से मुझे पुकारते हैं। विधायक के नाम से मुझे कोई एक ही याद करता है। यह मेरे ऊपर जनता का असीम प्रेम तथा आशीर्वाद का प्रतीक है। मैंने कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा हुई तथा बहुत जल्दी मेरी विधानसभा क्षेत्र में माही डैम का पानी गांव-गांव पहुंचेगा, पेयजल समस्या का निदान होगा।

विधायक राठौर ने कहा कि आमेट उपखंड में अभी 20 ग्राम पंचायत है सीमांकन व पुनर्गठन के बाद अब 29 पंचायत हो जाएगी तथा जितनी छोटी पंचायत होगी उतना ही तेज गति से गांव का विकास होगा। सांसद दिया कुमारी मेवाड ने कहा कि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ अपने क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनके ऊपर बुधपुरा श्याम की पूरी मेहरबानी व आशीर्वाद बना रहे।  कुंभलगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का 63 वां जन्मदिवस बुधपुरा श्याम मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से आतिशबाजी के साथ मनाया गया।

इस दौरान केक काटा गया। हैप्पी बर्थडे टू यु विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ के नारे लगाए गये। विधायक के जन्म दिवस पर जिले पर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार इतिहास रचते हुए विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ को साफे, मेवाड़ी पगड़ी, फूल माला, ऊपरना, तलवार आदि भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। विधायक राठौड के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सरदारगढ़ द्वारा आयोजित विशाल भाजपा महासम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ को साफे,पगड़ी व ऊपरने पहना कर जोरदार स्वागत किया। राजसमंद जिले व आसपास के गांवों से करीब 30 से अधिक संस्था वह संगठनों के पदाधिकारी ने विधायक का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड, जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट,पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी, राजसमंद पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, देवीसिंह चौहान बुधपुरा, कर्णवीर सिंह राठौड केलवा , राजसमंद नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष महेश पालीवाल,भाजपा ग्रामीण मंडल सरदारगढ़ अध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शिवचरण सिंह चौहान, कुंभलगढ़ विधानसभा संयोजक हरिसिंह राव,विधायक कार्यालय प्रभारी सीपी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जयसिंह भाटी आमेट, भाजपा ग्रामीण मंडल सरदारगढ़ महामंत्री किशनलाल माली खेड़िया, पंडित दुर्गेश जोशी हरिहर, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, ओलनाखेड़ा प्रशासक दिनेश वैष्णव, उप सरपंच लक्ष्मण माली सरदारगढ़, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजसमंद सत्यदेव शर्मा, गलवा सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सोनी, पूर्व प्रधान मोहन चंदेल,रेलमगरा भाजपा नेता जीवनलाल सोनी,गोकलसिंह राठौड़ बुकरडा, कानसिह भीलमगरा, खुमाणसिंह राव आइडाणा, कर्णसिह राव,रमन कंसारा, मुकेश माली, हस्तीमल सोनी, सहित कुंभलगढ़, चारभुजा, गोमती, आमेट, कांकरोली ,राजनगर, नाथद्वारा, उदयपुर, देवगढ़, रेलमगरा, सरदारगढ़, झोर, ओलनाखेडा, सियाणा, आगरिया से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंडित दुर्गेश जोशी व शिवचरणसिंह चौहान ने किया।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News