आमेट
Amet news : राष्ट्र प्रथम से प्रेरणा लेकर पिता को मुखाग्नि देने से पूर्व किया मतदान
M. Ajnabee, Kishan paliwal● माधवेन्द्र सिंह राजपूत
आमेट.
लोकसभा आम चुनाव 2024 में कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आगरिया वाडा के बूथ नंबर 54 पर लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगरिया कि वाड़ा में एक अनोखी मिसाल कायम की अपने पिता का सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने के बावजूद भी उनके पुत्रों ने अपने पिता को मुखाग्नि देने से पहले राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए मतदान बुथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.
ग्राम आगरिया कि वाड़ा के निवासी गजू सिंह रावणा राजपूत का 25 अप्रैल 2024 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. जिसका पार्थिव शरीर दिनांक 26 अप्रैल 2024 को अपने निज आवास आगरिया कि वाड़ा में लाया गया. पार्थिव शरीर के क्रिया कर्म करवाने के पश्चात शव यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व मतदान टोली के कार्मिक और बीएलओ उनके घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों से मतदान करने का निवेदन किया.
मृतक के दोनों पुत्र नारायण सिंह व भरत सिंह ने परिवार के सभी लोगों ने विचार विमर्श कर अपने पिता के शरीर को मुखाग्नि देने के पहले मतदान बुथ पर पहुंचकर दोनों पुत्रों ने और परिवार के सभी सदस्यों अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके पश्चात घर पहुंच कर अपने पिता के पार्थिव शरीर को श्मशान लेकर गए और उन्हें मुखाग्नि दी. वोट डालकर अनोखी मिसाल कायम की. अपने पिता के शरीर को मुखाग्नि देने से पूर्व इन्होंने अपने देश धर्म राष्ट्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
फ़ोटो : पिता को मुखाग्नि देने से पूर्व राष्ट्र प्रथम प्रेरणा से प्रेरित होकर मतदान कर मतदान केंद्र से वापस आते पुत्र
● M. Ajnabee. Kishan paliwal