आमेट
Amet News : चामुंडा माताजी के पौराणिक मंदिर पर रातभर चली भजन संध्या
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर में पुरानी बस्ती स्थित कुम्हारों की गवाड़ी में श्री चामुंडा माताजी के पौराणिक स्थान पर माता जी के भक्तों द्वारा रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी । भजन -सत्संग का आगाज गणपति वंदना के साथ शुरू हुआ.
तत्पश्चात एक से बढ़कर एक पुराने भजनों की प्रस्तुति दी, जिसमें गुरु दाता बिन जीवन और पशु रे सामान,गुरु दाता मैंने अवगुण बहुत किया. वावो रे भाई राम रतन धन खेती निपजेला माणक मोती, मोर बोले रे पपिया बोले रे मारा सतगुरु आया पावणा, भक्ति करो भरम मत राखों भेला रमे रघुराई, आदू आदू पंत निवण पंथ मोटो साधु भाई बिना निवण कुंण तरिया, सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. भजन संध्या देर रात तक चली.
इस अवसर पर धर्मचंद प्रजापत, हरलाल प्रजापत, प्रभु लाल, कैलाश भाई माली, लादूपुरी सोनू भोई माली, आषीश प्रजापत, भगवत सिंह, मांगीलाल सुथार, अर्जुन लाल प्रजापत, मोतीलाल भोई माली, गणेश लाल प्रजापत, लेहरी लाल प्रजापत, शिवलाल प्रजापत, सुनील प्रजापत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal