आमेट
Amet News : रक्षाबंधन पर ऑटोरिक्शा चालक ने बहनों को करवाया निःशुल्क सफर
M. Ajnabee, Kishan paliwal- M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर उपखण्ड आमेट के गावं जिलोला निवासी ऑटोरिक्शा चालक चतरसिंह सिसोदिया ने अपने ग्राम जिलोला से आमेट 10 किमी दूरी का सफर सभी बहनों के लिए निशुल्क कर बहनों को विशेष सुविधा दी । यह अनूठा तोहफा क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया।
गौरतलब है कि चतर सिंह सिर्फ ऑटो रिक्शा चलाकर अपना जीवन व्यापन करते हैं। उनके घर में उनकी विधवा मां और बड़ा भाई के परिवार सहित वह घर में सबसे छोटे हैं। परिवार में दोनों भाइयों के अलावा कोई बहन नहीं होने से उनके द्वारा रक्षाबंधन के इस पुनित पर्व पर आने जाने वाली सभी बहनों को निःशुल्क अपने ऑटो रिक्शा में बैठाकर जिलोला से आमेट आवागमन करवाकर अनूठी पहल की। ऑटो रिक्शा चालक चतर सिंह ने बताया की विगत वर्ष से में यह सेवाएं दे रहा हूं और ईश्वर ने मुझे स्वस्थ रखा तो मैं हर वर्ष रक्षाबंधन पर बहनों को यह सेवाएं देता रहूंगा।