उज्जैन
सोमयज्ञ के बाद कितने प्रतिशत होगी बारिश, पता लगा रही साइंटिस्ट की टीम
paliwalwani
उज्जैन.
उज्जैन में सुवृष्टि (पर्याप्त बारिश) के लिए महाकाल मंदिर के आंगन में हो रहे सौमिक अनुष्ठान (सोमयज्ञ) के बाद कितने प्रतिशत बारिश की संभावना है, इसका पता लगाने के लिए विज्ञानियों की टीम उज्जैन पहुंच गई है.
यज्ञ स्थल पर हवा का दबाव, आर्द्रता, तापमान, कार्बन व गैसों की स्थिति का पता लगाने के लिए अलग-अलग यंत्र लगाए गए हैं. छह दिन के अनुसंधान के बाद विज्ञानी बता पाएंगे की हवा के कण बारिश के लिए कितने प्रतिशत तक तैयार हुए है. सोमयज्ञ का विज्ञान है कि यह हवा के कणों को नमी युक्त कर बारिश के उपयुक्त बनाता है.