उज्जैन
Ujjain Mahakal Mandir : महाकाल मंदिर में वीआइपी दर्शन के लिए 100 रुपये शुल्क समाप्त : कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की मंजूरी
Anil bagora, Sunil paliwal
उज्जैन : महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) में आज 15 फरवरी 2022 मंगलवार शाम हुई प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने महाशिवरात्रि से पहले कई निर्णय लिए. समिति ने महाकाल दर्शन के लिए वीआइपी दर्शनार्थियों के लिए लागू किए गए 100 रुपये शुल्क को समाप्त कर दिया हैं. साथ ही वीआइपी प्रवेश के लिए कुछ शर्तें भी लागू की हैं. आम भक्तों को सप्ताह के चार दिन गर्भगृह से दर्शन कराने पर भी सहमति बनी हैं. समिति ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. बैठक कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रबंध समिति ने प्रोटोकाल (वीआइपी) का दायरा सीमित करते हुए 100 रुपये शुल्क को समाप्त कर दिया हैं. अब प्रोटोकाल के तहत आने वाले सदस्यों को सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगां. संख्या कितनी रहेगी,यह तय किया जाएगा.