उज्जैन

Ujjain Mahakal Mandir : उज्जैन महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य, देखे नया नियम

Paliwalwani
Ujjain Mahakal Mandir : उज्जैन महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य, देखे नया नियम
Ujjain Mahakal Mandir : उज्जैन महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य, देखे नया नियम

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया आदेश जारी हुआ है। गर्भ गृह में प्रवेश बंद के दौरान 1500 रुपए की रसीद पर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। मंदिर समिति ने यह अनिवार्य कर दिया है। पिछले दिनों देखने में आया था कि गर्भ गृह में प्रवेश करने वाले कुछ श्रद्धालु ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे थे। वहीं मोबाइल और दूसरी चीजें भी साथ ले जाते हैं। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किया है।

ऐसा है नया नियम
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश बंद कर दिया गया था। बाद में सिचुएशन नॉर्मल होने के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए एक से तीन बजे के बीच गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति दे दी गई। इसमें भी विशेष प्रावधान के तहत गर्भ गृह में प्रवेश बंद रहने के दौरान मंदिर समिति 2 श्रद्धालुओं को 1500 की रसीद पर ड्रेस कोड पालन के साथ प्रवेश देती हैं। महाकाल मंदिर की परंपरा के अनुसार गर्भ गृह में प्रवेश के दौरान पुरुष श्रद्धालुओं को धोती, सोला, बनियान और महिला श्रद्धालुओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य है। लेकिन इसके विपरीत श्रद्धालु अन्य तरह के वस्त्र धारण कर प्रवेश करते हैं।

मंदिर प्रशासक ने दी जानकारी
उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ श्रद्धालु गर्भ गृह में मोजे, चमड़े का बेल्ट, पर्स, मोबाइल भी ले जाते हैं। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने शुक्रवार को ड्रेस कोड पालन का आदेश जारी किया। आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ा एक्शन होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News