उज्जैन

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की प्रथम सवारी 22 जुलाई से शुरू होगी : अंतिम शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी

sunil paliwal-Anil Bagora
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की प्रथम सवारी 22 जुलाई से शुरू होगी : अंतिम शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की प्रथम सवारी 22 जुलाई से शुरू होगी : अंतिम शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी

sunil paliwal-Anil Bagora

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सावन में निकाली जाने वाली सवारियों का सभी को इंतजार रहता हैं. इस वर्ष श्रावण मास की प्रथम सवारी 22 जुलाई 2024 को निकाली जाएगी. भादौ मास में भगवान महाकाल की अंतिम शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी. श्रावण मास में पांच सवारी एवं भादौ मास में दो सवारी निकलेगी.

श्रावण-भादौ मास में भगवान श्री महाकाल की सवारियां निकाली जायेंगी. श्रावण मास की प्रथम सवारी 22 जुलाई 2024 को निकाली जायेगी. भादौ मास में भगवान महाकाल की अन्तिम शाही सवारी 2 सितम्बर 2024 को निकाली जायेगी.

श्रावण मास में पांच सवारी एवं भादौ मास में दो सवारी निकलेगी. श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में प्रथम सवारी सोमवार 22 जुलाई, द्वितीय सवारी सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सवारी सोमवार 5 अगस्त, चतुर्थ सवारी सोमवार 12 अगस्त, पंचम सवारी सोमवार 19 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जायेगी. इसी तरह भादौ मास में षष्टम सवारी सोमवार 26 अगस्त तथा शाही सवारी सोमवार 2 सितम्बर को निकाली जायेगी.

श्रावण-भादौ मास में भस्म आरती के समय में परिवर्तन रहेगा

श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 22 जुलाई से 2 सितम्बर 2024 तक प्रात:कालीन पट खुलने का समय प्रात: 3 बजे होगा. प्रत्येक सोमवार को भस्म आरती का समय प्रात: 2.30 बजे होगा. भस्म आरती प्रतिदिन प्रात: 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी.

इसी तरह 3 सितम्बर से पट खुलने का समय पूर्ववत होगा. श्रावण-भादौ मास में भस्म आरती में श्रद्धालुओं की संख्या कम की जाकर कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम तीन पंक्तियों से श्रद्धालुओं के लिये चलित भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था रहे.

सवारी मार्ग : भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर अपने निर्धारित समय पर प्रारम्भ होकर मन्दिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान श्री महाकाल को सलामी देकर सवारी गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी.

यहां सवारी का पूजन-अर्चन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई, श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस आयेगी. शाही सवारी 2 सितम्बर को उपरोक्त मार्ग के अलावा टंकी चौराहा से मिर्जा नईम बेग, तेलीवाड़ा चौराहा, कण्ठाल, सतीगेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News