इंदौर
indoremeripehchan : दिवंगत अभिभाषकों के नामिनी/परिजनों को मृत्यु-दावा धनराशि प्रदान करने की मांग
indoremeripehchan.in
इंदौर.
इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के पूर्व-अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने पालीवाल वाणी को बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना- 2012 के अन्तर्गत दिवंगत अभिभाषकों के परिजनों को एक लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है. लेकिन विगत दो-वर्षों में दिवंगत हुए अभिभाषकों के परिजनों को यह धनराशि मध्यप्रदेश शासन द्वारा फण्ड में धनराशि नही भेजने के कारण से अभी तक प्राप्त नही हुई है. इससे दिवंगत अभिभाषकों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब अभिभाषकों की मृत्यु के बाद उसके नामिनी/परिजनों को मृत्यु दावा धनराशि के रूप में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा ढ़ाई लाख रुपए 250000/-रूपए और मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के अन्तर्गत 250000/- ढ़ाई लाख रुपए दिवंगत अभिभाषकों के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे.
वर्ष 2019 से मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने तो दिवंगत अभिभाषकों के परिजनों/नामिनी को ढ़ाई लाख रुपए (250000/- रुपए) प्रदान करना शुरू कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना 2012 के अन्तर्गत मात्र एक लाख रुपए ही प्रदान किए जा रहे है, जिसे वर्ष 2018 में की गई घोषणा के अनुसार बढ़ाकर ढ़ाई लाख रुपए (250000/- रूपए) किये जाने की तीव्र आवश्यकता है.
लेकिन विगत दो वर्षों से आवेदन करने वाले अभिभाषकों के नामिनी/परिजनों को मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा प्रदान की जाने वाली ढ़ाई लाख रुपए की धनराशि तो प्राप्त हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली एक लाख रुपए की धनराशि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के फण्ड में धनराशि नही भेजने के कारण से प्राप्त नही हो सकी है.
श्री गोपाल कचोलिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से मांग की है कि दिवंगत अभिभाषकों के नामिनी/परिजनों को मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना-2012 के अन्तर्गत मृत्यु दावा धनराशि शीघ्र अतिशीघ्र प्रदान करवाये और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वर्ष 2018 में भोपाल में की गई घोषणा अनुसार दिवंगत अभिभाषकों के नामिनी/ परिजनों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही, मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना- 2012 के अन्तर्गत एक लाख रुपए की बजाय ढ़ाई लाख रुपए (250000/-रूपये) की धनराशि दिवंगत अभिभाषकों के नामिनी/परिजनों को मृत्यु दावा धनराशि के रूप में प्रदान करवाने के लिए उचित कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र करने की कृपा करें.
● गोपाल कचोलिया (अभिभाषक) 9827094681 “पूर्व-अध्यक्ष“ इंदौर अभिभाषक संघ