उज्जैन

बोहरा समाज में हड़कम : भाई-बहन ने नस काटकर दी जान, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

paliwalwani
बोहरा समाज में हड़कम : भाई-बहन ने नस काटकर दी जान, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
बोहरा समाज में हड़कम : भाई-बहन ने नस काटकर दी जान, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सगे भाई बहन के हाथों की नस काटने से आत्महत्या की खबर जैसे ही बोहरा समाज में फैली तो हड़कम मच गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुड़ गई। दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी, उनके पास से सल्फास की गोलियां भी बरामद हुई हैं. साथ ही एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि पिताजी आपने हमारा ध्यान नहीं रखा. चंद लाइनों के इस सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है. 

वहीं घटनास्थल से पुलिस सूत्रों की मानें तो सुसाइड नोट में ताहिर ने लिखा कि आपने मेरी आंखों का इलाज नहीं करवाया. आपने ने हमारा ध्यान नहीं रखा. मां भी ध्यान नहीं रखती है. बताया गया कि मृतक युवक की आंखें कमजोर थी. उसे देखने में भी दिक्कत थी, उसका इलाज चल रहा था.

मौके से सल्फास की गोली भी मिली है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि दोनों भाई बहन के हाथों की नस कटी हुई है. लेकिन पुलिस को पूरे घर में कहीं भी खून का एक निशान नहीं मिला. वहीं पुलिस को एक थैली में खून से सने हुए कपड़े मिले हैं. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों ही एंगलों से जांच कर रही है.

  • उज्जैन में एक घर में युवा भाई-बहन मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों के हाथ की नस कटी मिली और मौके पर सल्फास भी मिला है. लेकिन घर में कहीं भी खून के निशान नहीं मिले. 

मृतक युवक बोहरा समाज के बच्चों की ऑनलाइन ट्यूशन लेता था. पुलिस परिवार वालों और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन पूरे घर की तलाशी करने के बाद भी पूरे घर में खून के निशान नहीं मिले है. लेकिन जिस कपड़े से खून साफ किया गया है, वह पुलिस के हाथ लगा है. वहीं पुलिस भी इस पूरी गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही है, लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

सादिक हुसैन और उसकी पत्नी का कई सालों से विवाद चल रहा है. इसी कारण वो कुवैत में रहता था और यहां आना जाना भी कम ही था. वहीं पुलिस ने दोनों भाई बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. उज्जैन सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि दोनों की लाश की सूचना करीब 6.00 बजे लगी थी. सभी पहलु पर जांच की जा रही है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

दरअसल, जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के सैफी मोहल्ला में देर रात एक मकान के कमरे में युवक युवती की लाश मिलने की खबर पर सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई नरेंद्र सिंह परिहार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे. प्रारंभिक जांच के सामने आया कि मृतक ताहिर पिता सादिक हुसैन बादशाह और उसकी बहन जेहरा है. दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी, उनके पास से सल्फास की गोलियां भी बरामद हुई हैं. साथ ही एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है कि पिताजी आपने हमारा ध्यान नहीं रखा. चंद लाइनों के इस सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है.

आसपास के लोगों से पता करने पर सामने आया कि पिता कुवैत में रहते हैं और मां अलग रहती है. ताहिर बोहरा समाज के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. घटनास्थल पर हाथ की नस कटी होने, लेकिन खून दिखाई नहीं देने पर मामला संदेहास्पद हो गया. मामले की जांच के लिए एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए.

पुलिस सैफी मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी देख रही है. टीआई परिहार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, दोनों भाई बहनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. मृतक भाई बहन की मां से पूछताछ की जा रही है. घटना के समय वह नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गई थी.

सुसाइड नोट में क्या लिखा है : सूचना मिलते ही उज्जैन जीवाजीगंज थाना सीएसपी सुमित अग्रवाल, टीआई नरेंद्र परिहार तुरंत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस को ताहिर की पैंट की एक जेब में सल्फास की गोली और दूसरी जेब में चार लाइन का सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है "अब्बू आपने हमारा ध्यान नहीं रखा. मेरी आंखों का इलाज नहीं करवाया. मां भी ध्यान नहीं रखती. इसलिए हम आत्महत्या कर रहे हैं."

बता दें कि ताहिर बोहरा समाज के बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग देता था. वहीं बहन स्कूल में पढ़ती थी. उनकी मां फातिमा प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है. सीएसपी सुमित अग्रवाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News