Tuesday, 08 July 2025

रतलाम/जावरा

सैलाना में मोहर्रम के जुलूस में हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर जलाया : लोगों में आक्रोश के बाद तनाव : बाजार बंद, पुलिस तैनात

जगदीश राठौर
सैलाना में मोहर्रम के जुलूस में हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर जलाया : लोगों में आक्रोश के बाद तनाव : बाजार बंद, पुलिस तैनात
सैलाना में मोहर्रम के जुलूस में हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर जलाया : लोगों में आक्रोश के बाद तनाव : बाजार बंद, पुलिस तैनात

जगदीश राठौर

हिंदू संगठन ने जताया विरोध...आरोपी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला

सैलाना(रतलाम)। हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखा ध्वज जलाने का प्रयास करने वाले चार आरोपी शहजाद, भय्यू, अज्जू शाह, बबलू शाह को गिरफ्तार कर इस तरह जुलूस निकाला।

वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रहे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तुरंत इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

वीडियो मस्जिद चौराहे का बताया जा रहा है, जहां ताजिए के आगे कुछ युवक मुंह से आग निकालने की कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। कलाबाजी करते हुए एक युवक ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र लिखे झंडे की और मुंह करके आग का गुबार छोड़ते दिखाई दे रहा है।

मोहर्रम के जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से रतलाम जिले के सैलाना में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजार बंद करवा दिए। लोग चौराहे पर बैठकर सुंदरकांड पाठ करते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।

हालांकि झंडे के जलने की कोई जानकारी नहीं मिली है। वीडियो के जारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजारों को बंद करवा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों से सामूहिक माफी मांगने की मांग पुलिस के सामने रख रहे हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

हालांकि झंडे के जलने की कोई जानकारी नहीं मिली है। वीडियो के जारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए नगर के बाजारों को बंद करवा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों से सामूहिक माफी मांगने की मांग पुलिस के सामने रख रहे हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रहे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तुरंत इस तरह की हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

  1. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों का थाने का घेराव.
  2. रतलाम के सैलाना में पुलिस बल तैनात, बाजार भी हुए बंद.
  3. इलाके में पुलिस हुई तैनात, मामले की जांच की जा रही है.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News