रतलाम/जावरा
गायत्री परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर का सम्मान
indoremeripehchan.in
जावरा. (निप्र) गायत्री परिवार जावरा द्वारा पत्रकारिता का रजत जयंती वर्ष (1974 से 2025) पर गायत्री परिवार के 35 वर्षों से अनवरत सदस्य व पत्रकार श्री जगदीश राठौर का शाल, केसरिया दुपट्टा व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया.
यज्ञ आचार्य श्री सुभाष जी शर्मा ने पत्रकार श्री जगदीश राठौर की पत्रकारिता के जीवन वृतांत से उपस्थित सदस्यों को विस्तृत रूप से अवगत कराया.श्री महालक्ष्मी मंदिर डॉ. काटजू, मंडी प्रांगण के पुजारी श्री गोपाल कृष्ण ठाकुर व श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर के पुजारी श्री मनोहर दास जी बैरागी ने शाल ओढ़ाकर दुपट्टा पहनाकार व श्रीफल भेंट किया. सामूहिक यज्ञ के दौरान सभी गायत्री भक्त उपस्थित थे.





