Thursday, 07 August 2025

रतलाम/जावरा

संविधान की हत्या का काला दिवस : लोकतंत्र सेनानियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जाकर किया नागरिक सम्मान

जगदीश राठौर
संविधान की हत्या का काला  दिवस : लोकतंत्र सेनानियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जाकर किया नागरिक सम्मान
संविधान की हत्या का काला दिवस : लोकतंत्र सेनानियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जाकर किया नागरिक सम्मान

ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M. 9425490641

संविधान की हत्या का काला  दिवस

जावरा. लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में कुख्यात दिवस-इमरजेंसी 25 जून 2025 को भाजपा के कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते. ये वो दिन था जब तत्कालीन इंदिरा सरकार ने अंग्रेजों के बाद देश को फिर से केंसर रूपी गुलामी में धकेल दिया था. कई निष्ठावान भारतीय जन संघ के कार्यकर्ता व नेता किसी न किसी अवधि के लिए और सबसे अधिक18 माह तक जेल में बंद रहे. लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन की यह सबसे बड़ी त्रासदी थी.

भाजपा नगर मंडल जावरा ने भी बुधवार के दिन को काली स्मृतियों को याद कर जावरा नगर के घर -घर, जाकर उनके संघर्ष को प्रणाम करते हुए उनका शाल, श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मान किया.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नूरुद्दीन बोहरा (वर्तमान निवास जावरा), राजमल बरैया ( श्री बरैया अस्वस्थ होने के कारण बेड रेस्ट पर थे), इंद्रमल टुकड़ियां व मधुसूदन जायसवाल जो कि मूलतः  वर्तमान में जावरा निवासरत है, सभी का भाजपा नगर मंडल जावरा द्वारा अभिवादन किया गया. 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री अनिल धारीवाल, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद  रावल, वीरेंद्र सिंह चौहान, अनिल धारीवाल, शिखर धारीवाल, मनोहर पांचाल, श्रीमती निर्मला प्रहलाद सिंह हाड़ा, केवी सिसोदिया,यश सकलेचा, महेंद्र चौहान अक्षय धारीवाल, संजय सेठिया, नरेन्द्र  सेठिया एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News