Friday, 18 July 2025

रतलाम/जावरा

रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल : पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स सील

paliwalwani
रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल : पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स सील
रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल : पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स सील

ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M. 9425490641

रतलाम. 

रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल भरे जाने का एक मामला चर्चा का केंद्र बिंदू बन गया. मिलावटी डीजल के चलते पेट्रॉल पंप पर ही सभी गाड़ी बंद पड़ गई. रतलाम में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्रियल समिट होने जा रही हैं. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाड़ियों का काफिला इंदौर से आया था.

इस घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे, जब जांच की तो पता चला कि, डीजल के साथ पानी भी मिला था. इसी के कारण गाड़ियां बंद हो गई. आनन - फानन में पेट्रोल पंप सील कर दिया गया. तत्काल अन्य गाड़ियों का काफिला मंगवाया गया.

गुरुवार रात करीब 10 बजे सीएम कारकेट की 19 कारें रतलाम शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं. डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद सभी गाड़ियां कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं। उन्हें धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा.

इंदौर से मंगवाई नई गाड़ियां, शक्ति फ्यूल्स पंप सील

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया. मैनेजर ने संभावना जताई कि बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव हुआ हो सकता है. संबंधित पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स, इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने रात में ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया। साथ ही इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था कर रतलाम रवाना किया गया ताकि शुक्रवार को आयोजित होने वाले एमपी राइज कॉन्क्लेव में कोई बाधा न आए.

रतलाम की रीजनल कॉन्क्लेव में डॉ. सीएम मोहन यादव समेत कई अन्य वीआईपी भी शामिल होंगे. देर रात तक इस कॉन्क्लेव की तैयार चलती रही. रात में सीएम कारकेट का ट्रायल किया गया. इसी के लिए गाड़ियां मंगवाई गई. जब गाड़ियां बंद पड़ गई तो जांच की गई, जिससे पता चला कि, गाड़ी में डीजल के साथ-साथ पानी मिला हुआ था. जब इतनी मुस्तैदी से सरकारी अमला काम कर रहा है तो फिर सरकार के साथ ही धोखाघड़ी हो गई तो सोचो आम जनता का क्या होगा...क्योंकि जब तक अधिकारी कुर्सी पर बैठे मिलेगे तब तक ऐसे मामले मामूली बोलकर छोड़ देंगे...आज पेट्रोल पंप सील कर दिया कल फिर खुल जाएगा...आम जनता को क्या मिला, सरकार बताएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News