रतलाम/जावरा
चार धाम की यात्रा से जावरा वापसी पर शाल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर किया सम्मान
जगदीश राठौर
पालीवाल वाणी न्यूज़ रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M. 9425490641
जावरा.
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील जावरा में श्री सकल पंच राठौर समाज श्री सत्यनारायण मंदिर लाला गली जावरा के पुजारी रविंद्र उपाध्याय (पप्पू भैया) उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना उपाध्याय, सुपुत्री श्रीमती विनीता (श्रुति) व समाज सेवी गोविंद राठौर (गजक वाले) की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राठौर 20 दिवसीय चार धाम यात्रा से जावरा वापसी पर श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा व राठौर महिला मंडल पदाधिकारीयों ने शाल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया.
श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा में राठौर महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला राठौर पत्रकार ने बताया कि स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, कोषाध्यक्ष रमेश सोलंकी, हरीश सोलंकी व संजय गहलोत, श्रीमती प्रीति भाटी, श्रीमती रीना नंदकिशोर राठौर, श्रीमती मंजू कमल सिंघल व श्रीमती पिंकी संजय गहलोत सहित अनेक समाज जनों व महिलाओं ने स्वागत सत्कार किया.