इंदौर
पालीवाल समाज के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री जयंत व्यास ने जीता गोल्ड मेडल
Anil Bagora
● पालीवाल वाणी ब्यूरों : अनिल बागोरा
इंदौर. श्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास के सुपोत्र श्री जयंत पिता प्रमोद व्यास ने एक बार फिर परिजनों का नाम रोशन करते हुए 42 वीं नेशनल चैंपियनशिप ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 87 किलोग्राम में भाग लेकर गोल्ड अपने नाम किया.
वहीं उत्तराखंड में कोरियन एंबेसी काउंसलर मास्टर लिम और भारत के ताइक्वांडो खेल के जनक फाउंडर मास्टर जिमी आर जगतियानी के साथ गजानंद सुनहरे आदि ने श्री जयंत व्यास को सम्मानित किया.
पालीवाल समाज के गौरवशाली युवा खिलाड़ी श्री जयंत व्यास की इस उपलब्धि पर कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, पूर्व भवन मंत्री श्री गोपी लाल व्यास पूर्व समाज अध्यक्ष श्री श्याम दवे, एवं पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर प्रबंध कार्यकारिणी तथा महेश जोशी, राकेश व्यास, नारायण व्यास, मुकेश पुरोहित, सतीश बागोरा जितेन्द्र जोशी, राहुल जोशी, सौरभ जोशी मुकेश व्यास, मुकेश उपाध्याय, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुलकित पुरोहित, अखिलेश जोशी, कैलाश पालीवाल, मुकेश जोशी, महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, घनश्याम व्यास, गौरव बागोरा, रजत पुरोहित सहित श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, संस्था ब्राह्मण परिवार, उड़ता इंदौर सहित विभिन्न संगठनों के पदाकारियों ने इस अनूठी उपलब्धि के लिए श्री जयंत व्यास को हार्दिक बधाई देते हैं, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं. कहा कि हमें आशा है कि श्री जयंत व्यास भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और पालीवाल समाज सहित इंदौर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
बता दे : पूर्व में 41 वीं नेशनल ताइक्वांडो पुरुष प्रतियोगिता दिनांक 26 जून 2025 तक लखनऊ में संपन्न हुई थी, जिसमें 42 वीं नेशनल ताइक्वांडो पुरुष प्रतियोगिता में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास के सुप्रसिद्व खिलाड़ी सुपोत्र श्री जयंत पिता प्रमोद व्यास ने अपने वजन समूह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था.