आमेट
Amet News : आंगनवाड़ी चलो अभियान का पनोतिया पंचायत, सरदारगढ़ में भव्य आगाज़
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. जतन संस्थान की 'पहला कदम परियोजना' के तहत पनोतिया व सरदारगढ़ पंचायतो में आंगनवाड़ी चलो अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य गाँव के 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा से जोड़ना और समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में पंचायत के जनप्रतिनिधि, अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समिति (एमसी) के सदस्य, भामाशाह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ब्लॉक समन्वयक भारती खोईवाल ने प्रवेश उत्सव अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। नव नामांकित बच्चों का तिलक कर, माला पहनाकर और तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
रैली आयोजन...“बच्चों को शिक्षा की ओर ले चलें” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ गाँव में एक भव्य रैली निकाली गई जिसमें स्कूल के बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और समुदाय की महिलाएं व पुरुष शामिल थे।रैली गांव के प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए आंगनवाड़ी केंद्र पर संपन्न हुई।
रथ यात्रा व प्रचार-प्रसार:पंचायत के मुख्य गांवों में ऑटो रथ यात्रा के माध्यम से माइक और साउंड सिस्टम द्वारा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। जिन बच्चों का आंगनवाड़ी में प्रवेश सुनिश्चित हुआ, उनके घर-घर जाकर पीले चावल और ढोले के साथ शुभकामनाएं दी गईं। पंपलेट वितरण व नारा लेखन:पंपलेट समुदाय के घरों में वितरित किए गए।
सार्वजनिक स्थानों जैसे दीवारों, स्कूल, बस स्टॉप आदि पर प्रेरक नारों का लेखन किया गया। इस अवसर पर जतन संस्थान के कार्यकर्ता भैरूलाल सालवी,मंजू देवी राव,केसर गाडरी,शिव जाट,भवानी सिंह आदि उपस्थित थे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal