उज्जैन

महाकाल लोक का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

Paliwalwani
महाकाल लोक का  पीएम मोदी ने किया लोकार्पण
महाकाल लोक का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

उज्जैन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर दिया है. पीएम मोदी पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से हैलिकॉप्टर के जरिये उज्जैन पहुंचे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी उज्जैन हैलिपेड से महाकाल मंदिर पहुंचे. महाकाल मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की आरती भी की. इस दौरान मौजूद पुजारी ने पीएम मोदी को रुद्राक्ष की माला पहनाई. मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के माथे पर त्रिपुंड लगाया. हालांकि पीएम मोदी जलाभिषेक नहीं कर सके. क्योंकि बाबा महाकाल का श्रृंगार हो चुका था.

सीएम के साथ गाड़ी में बैठें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदी द्वार पर पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने रिमोट से रक्षासूत्र से बनाए गए शिवलिंग का पर्दा हटाया. इसके बीद पीएम मोदी, राज्यपाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ वाहन में बैठे और महाकाल लोक को देखने के लिए पहुंचे.

पीएम मोदी ने श्री महाकाल लोक राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित किया. परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है. पहले चरण में तीर्थयात्रियों के लिए जो व्यवस्था की गई है, उससे उनकी यात्रा और सुखद व समृद्ध होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News