उज्जैन
मध्यप्रदेश में एक और पुलिस अफसर की कोरोना से मौत : 48 घंटे में दूसरे पुलिस इंस्पेक्टर की मौत
Sunil paliwal-Anil bagoraउज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की माहामारी विकराल रूप लेती जा रही है, शासन और प्रशासन के आला अफसर मैदान में डटकर जनता की सेवा भी खूब कर रहे है, कोरोना की जंग में मध्यपद्रेश के दो पुलिस अफसर अपनी जिंदगी हार गए। लेकिन अभी भी जनता सोशल डिस्टेंंसग का पालन नहीं कर रहे है। 48 घंटे पूर्व इंदौर के थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी की मौत कोरोना से हुई थी। अब उज्जैन में एक पुलिस इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत से मध्यप्रदेश में गहरा शोक छा गया। श्री यशवंत पाल उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी थे। दरअसल, 59 वर्षीय थाना प्रभारी उज्जैन के अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट एरिया में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को उनके इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी थी, बाद में उस पर कोरोना का संदेह जताया गया था। माना जा रहा है कि उसी दौरान थाना प्रभारी कोरोना से संक्रमित हो गये थे। इंदौर के अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर श्री विनोद भंडारी के अनुसार थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल का दुखद निधन मंगलवार सुबह 5ः10 बजे हुआ। उन्हें 10 दिन पहले गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था। उस समय उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी उन्हें 48 घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया था। एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रक्ट सिंड्रोम काफी सीवियर था। हर संभव प्रयास के बाद भी हम उन्हें बचा नहीं पाए। अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर श्री विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 12 दिनों से पाल उनके अस्पताल में भर्ती थे। वे जब से आए थे तभी से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव ही रही। जिसके बाद मंगलवार सुबह 5ः10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री यशवंत पाल के दुःखद निधन पर मध्यप्रदेश की जनता ने गहरा शोक व्यक्त किया। पालीवाल वाणी परिवार, इंदौर मेरी पहचान सहित सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!