उज्जैन

महांकाल मंदिर उज्जैन में नई व्यवस्था : भस्मारती के बाद भक्तों को मिला फ्री चाय-पोहा : श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था पर खुश

Paliwalwani
महांकाल मंदिर उज्जैन में नई व्यवस्था : भस्मारती के बाद भक्तों को मिला फ्री चाय-पोहा : श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था पर खुश
महांकाल मंदिर उज्जैन में नई व्यवस्था : भस्मारती के बाद भक्तों को मिला फ्री चाय-पोहा : श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था पर खुश

उज्जैन : बाबा महाकाल के भक्तों के लिए शुक्रवार से नई व्यवस्था शुरू हुई. उन्हें नाश्ते में फ्री चाय और पोहा दिए गए. ये व्यवस्था गणेश मंदिर के समीप बने अन्नक्षेत्र में शुरू की गई. आज से श्रद्धालु रोज सुबह 6 से 8 बजे तक ये नाश्ता ले सकेंगे. हालांकि, इससे पहले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बने काउंटर या अन्न क्षेत्र में बने काउंटर से टोकन लेना होगा. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने. पहले दिन पोहा और चाय लेने वाले श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था पर खुशी जाहिर की.

पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि ये सारी व्यवस्थाएं दानदाताओं की दी हुई राशि से हो रही है, यहां केवल अल्पहार ही नहीं, बल्कि श्रद्धालु दोनों वक़्त भोजन भी कर सकते हैं, इसका भी समय तय है और ये कई सालों से हो रहा है। दरअसल, ये व्यवस्था उन भक्तों के लिए शुरू की गई, जो भस्मार्ती में शामिल होते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा और पुजारी राम शर्मा ने इस व्यवस्था के लिए अपनी मंशा जाहिर की थी। इस मंशा से समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह को अवगत कराया गया और उनके मार्गदर्शन में इस नई व्यवस्था को शुरू किया गया, यहां भक्त अपनी इच्छा व मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धानुसार भगवान श्री महाकालेश्वर को वस्तु या रुपये भेंट अर्पित करते हैं। साथ ही, वे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अन्न दान करते हैं. कई बार समित व अन्य पुजारी भी लोगों को दान के लिए प्रेरित करते हैं. इस तरह से व्यवस्था के लिए पर्याप्त राशि मिल जाती है। वहीं भक्तों ने नई व्यवस्था लागू होने पर खुशी जाहिर की है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News