उज्जैन

उज्जैन में महाशिवरात्रि का उत्सव की शुरुआत : 125 किलो अखरोट का लगाया भोग

paliwalwani
उज्जैन में महाशिवरात्रि का उत्सव की शुरुआत : 125 किलो अखरोट का लगाया भोग
उज्जैन में महाशिवरात्रि का उत्सव की शुरुआत : 125 किलो अखरोट का लगाया भोग

उज्जैन : 

महाशिवरात्रि महापर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखो की संख्या में श्रद्धालु महाकाल भगवान जी के दर्शन करते हैं. महाशिवरात्रि महापर्व के नौ दिन पूर्व से ही यहां शिव नवरात्रि उत्‍सव की शुरुआत हो जाती है. जो कि 29 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो गया है. 

सनातन धर्म की परंपरा में जिस प्रकार शक्ति की आराधना के लिए देवी मंदिरों में नवरात्रि महापर्व मनाया जाता है. उसी प्रकार महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शिव नवरात्रि मनाई जाती है. शिव नवरात्रि का यह उत्सव फाल्गुन कृष्ण पंचमी से महाशिवरात्रि महापर्व के अगले दिन तक चलता है.

शिवनवरात्रि के प्रथम दिन शिव पंचमी को श्री चन्द्रमौलेश्‍वर भगवान जी, गणेश जी और श्री कोटेश्‍वर महादेव भगवान का पूजन-अभिषेक-आरती के साथ शिव नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हुई. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक दिवेदी ने 11 ब्राम्हणों को सोला-दुप्पटा व वरुणी भेट की. जिसके पश्चात गर्भगृह में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य पुजारी पं.घनश्याम शर्मा के आचार्यत्‍व के साथ 11 ब्राह्मणों ने पंचामृत पूजन, एकादश-एकादशनी रूद्राभिषेक किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News