उज्जैन

ट्रक में जिंदा जल गईं 13 गायें : उज्जैन में चलता रहा लपटों से घिरा ट्रक

Paliwalwani
ट्रक में जिंदा जल गईं 13 गायें : उज्जैन में चलता रहा लपटों से घिरा ट्रक
ट्रक में जिंदा जल गईं 13 गायें : उज्जैन में चलता रहा लपटों से घिरा ट्रक

उज्जैन : उज्जैन जिले में शनिवार रात 12 बजे गोवंश लदी आयशर गाड़ी (मिनी ट्रक) धू-धू कर जली। आग में 13 गोवंश जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने 6 गाय और बछड़ों को किसी तरह बचाया। आशंका है कि गोवंश को तस्करी कर दूसरे किसी जिले में ले जाया जा रहा था। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होने की बात कह रही है।

घटना खाचरौद थाना इलाके के घिनोदा के पास चांपा खेड़ा फंटा की है। खाचरौद थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी में 20 से अधिक गोवंश थे। बचाए गए गोवंश को पास ही के गोशाला में भेजा गया है। गाड़ी (MP09GF3756) जावरा की तरफ से आ रही थी, लेकिन कहां जा रहा थी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

8 बछड़े और 5 गाय जिंदा जलीं

आग लगने के बाद से गाड़ी का ड्राइवर और क्लीनर फरार है। TI यादव ने बताया कि गाड़ी में आग पहियों के कारण लगी। घर्षण (फ्रिक्शन) की वजह से पहियों में आग लगी और हवा तेज होने के कारण जल्द ही आग फैल गई। दमकल की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन इसके पहले 8 बछड़े और 5 गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News