उदयपुर
UDAIPUR CORONA UPDATE : डेढ़ साल में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हुई
Paliwalwani
उदयपुर । लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण अब काबू में आने लगा है । बुधवार को उदयपुर में 1 हजार 254 व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई थी। जिसमे अच्छी खबर यह है की डेढ़ साल में पहली बार उदयपुर जिले में कोई भी नया केस नहीं आया है । कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 55 पर पहुंच गई है। जो पिछले 3 महीने में सबसे कम है। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार 376 पर पहुंच गई है।
उदयपुर में भयावह रूप धारण कर चुका कोरोना संक्रमण पिछले 3 हफ्तों से कंट्रोल होने लगा है। इससे पहले अप्रैल और मई महीने में उदयपुर में 42 हजार संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन औसत बढ़ कर 700 पर पहुंच गया था। जिसके बाद अब जून महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 अंक पर पहुंच गई थी। वहीं मरीजों की मौत की संख्या में भी अब कमी आने लगी है।
- Total Positive Cases 56170
- Cured 55376
- Discharged 55376
- Home Isolation 24
- Today Sample Taken 1254
- Active Cases 55
- Death 739