उदयपुर
पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कांवेरी देवी पालीवाल का निधन
Paliwalwani
उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कांवेरी देवी पति स्व.देवीलाल जी पालीवाल (रमली) (गांव दडवल) का आज दिनांक 2 फरवरी 2024 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनका दाह संस्कार आज दिनांक 2 फरवरी 2024 शुक्रवार को अशोकनगर मुक्तिधाम, उदयपुर पर संपन्न हुआ. आप श्री शम्भू प्रकाश पालीवाल की पूजनीय माताजी थी.उपरोक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।