उदयपुर

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा और लेखा प्रस्तुतिकरण बैठक संपन्न

paliwalwani
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा और लेखा प्रस्तुतिकरण बैठक संपन्न
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा और लेखा प्रस्तुतिकरण बैठक संपन्न

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ के उदयपुर मंडल द्वारा निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर उदयपुर मे 14 अप्रैल 2024 को आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा और लेखा प्रतुतिकरण बैठक आज दिनांक 5 मई 2024 रविवार को स्वागत वाटिका उदयपुर में रखी गई। 

बैठक की अध्यक्षता पूर्व मावली विधायक और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्म नारायण जी जोशी ने की। बैठक में  मेनारिया नागदा एवं पालीवाल समाज की सभी श्रेणियों के पदाधिकारी, समाज अध्यक्ष महामंत्री, कोषाध्यक्ष, प्रतिनिधियों, सभी महासभा उपाध्यक्ष और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि संरक्षक श्री घनश्याम जी पालीवाल मंडा,  डॉ उमाशंकर शर्मा, पूर्व वी सी,  डॉ भंवर हीरावत मंडल अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

श्री गिरिजा शंकर जी पालीवाल एवं श्री योगेश जी पानेरी ने देवशक्तियो से  आत्म कल्याण हेतु ईश वंदना की। मंचासीन श्री धर्म नारायण जी जोशी, श्री के के शर्मा जी, डॉ यू सी शर्मा जी, डॉ भंवर जी हीरावत, श्री घनश्याम जी पालीवाल, नरेंद्र जी पालीवाल ने कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोगकर्ताओ को उपरना और मोमेंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मावली विधायक श्री धर्मनारायण जी जोशी, श्री घनश्याम जी पालीवाल संरक्षक, डॉ. उमाशंकर जी शर्मा मंडल संरक्षक,  श्री गिरजा शंकर जी पालीवाल मंडा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री रामचन्द्र जी पालीवाल नाथद्वारा राष्ट्रीय संगठन मंत्री,  श्री महेश जी जोशी महासचिव, श्री पूर्णाशंकर जी शर्मा,  नागदा समाज 16 खेड़ा अध्यक्ष, श्री रामनारायण जी नागदा बूझड़ा महासभा उपाध्यक्ष, श्री नरेन्द्र जी पालीवाल बड़गांव उपाध्यक्ष, श्री माधवलाल जी पालीवाल उपाध्यक्ष सेमटाल, श्री रूपलाल जी पालीवाल उपाध्यक्ष चांटीयाखेड़ी, श्री किशन जी मेनारिया, महामंत्री , कोषाध्यक्ष, मेनारिया समाज उदयपुर, श्री मनोहर जी पालीवाल अध्यक्ष 44 श्रेणी पालीवाल समाज उदयपुर, श्री सत्यनारायण जी पालीवाल, महासभा उपाध्यक्ष, श्री प्रेम शंकर जी जोशी पूर्व अध्यक्ष 24 श्रेणी उदयपुर, श्री शिव शंकर जी पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा उदयपुर, श्री के के शर्मा जी विप्र फाउंडेशन जोन 1 ए अध्यक्ष, श्री नरेंद्र जी पालीवाल, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, श्री राजेश पालीवाल, विप्र फाउंडेशन उदयपुर जिला प्रभारी, श्री चंद्र कांत जी पालीवाल, भारत विकास परिषद्, श्री भंवर जी माध, श्री अंबालालजी नागदा, श्री ललित जी पालीवाल लखावली, श्री संजय जी पालीवाल, श्री पूनम जी पालीवाल काकरवा, श्री इंद्र जीत जी पालीवाल माची की भागल, श्री योगेश नागदा, पटवारी, संयोजक श्री योगेश जी पानेरी, श्रीमती पुष्पा पालीवाल संयोजक महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती शारदा जी पानेरी, श्री अंबालाल जी नागदा, श्री मनोहर लाल जी पालीवाल, श्री लज्जा शंकर जी नागदा, श्री पन्नालाल जी नागदा एवं कई गणमान्य समाज जन ने बैठक में भाग लिया।

श्री नरेंद्र पालीवाल उपाध्यक्ष एवं लेखा ने कार्यक्रम से संबंधित आय और व्यय का विवरण बैठक में प्रस्तुत किया ।  उन्होंने बताया की बोरा गणेश जी की कृपा से इस कार्यक्रम की वित्तीय व्यवस्था बहुत ही आसानी से हो गई यहां तक की कार्यक्रम में कोई बोली लगाने की भी आवश्यकता महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कैंपेन के दौरान 19 आजीवन सदस्य बने, 147 युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु प्रविष्टियां प्राप्त हुई, 57 यज्ञोपवित संस्कार हेतु बटुकों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई तथा कुल 78 सहयोग कर्ताओं ने जो सहयोग किया इस से ही यह कार्यक्रम पूरा हो गया।

डॉ भंवर हीरावत मंडल अध्यक्ष पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर ने सभी बंधुओं का तन मन धन से समाज के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री महेश जोशी ने किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News