उदयपुर
अक्षय तृतीया पर समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामूहिक विवाह समिति के आयोजन में 15 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे
paliwalwani
उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामूहिक विवाह समिति के संत एच.आर पालीवाल द्वारा आगामी 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया पर 11 वां सामूहिक विवाह समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाजां का आयोजन कराने जा रहा है, जिसमें 15 जोड़े विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं.
समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समस्त ब्राह्मण के 7 जोड़ो के साथ 8 जोड़े सर्व समाज के शामिल किये गये हैं. कुल 15 जोड़े विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं. इन जोड़ो को समिति के जिला अध्यक्ष कपिल अग्रवाल व देहात अध्यक्ष हेमन्त सालवी द्वारा एक-एक कन्वर्टेड प्लांट व उपाध्यक्ष सतीश सिंह भाटी एवं दिलीप परिहार द्वारा 6×4 के पेटी वाले एक एक पलंग उसके ऊपर एक-एक गद्दा तथा समिति द्वारा एक-एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, फर्नीचर व रसोई बर्तन गिफ्ट उपहार स्वरूप दिए जाएंगे.
उक्त आयोजन मे सामूहिक विवाह सूत्र में बंधने वाले सभी जोड़ो को राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा एससी व एसटी के प्रति जोड़ो को 50 हजार रुपये व महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जनरल सभी जोड़ो को 21 हजार रुपए नियमानुसार अनूदान देना प्रस्तावित हैं. जिसके लिए मेरिज प्रमाण पत्र व अन्य कागजात आनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास के अनुसार संत श्री पालीवाल के आग्रह पर शिवम शर्मा, प्रकाश भावसार, प्रवीण व्यास, खुशवंत पालीवाल, अंजना पालीवाल, नेहा भारद्वाज, महर्षि सारस्वत, ओमप्रकाश नंदवाना, राम लाल नकवाल, हीरा भाई चंदानी, अर्जुन रंगवानी, नाथूलाल शर्मा, रणवीर मिश्रा, देवीलाल दाणा व कैलाश वैष्णव अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, उक्त जानकारी समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.