उदयपुर

मेनारिया दर्पण न्यास के महासचिव श्री रविशंकर जी मेहता राजकीय सेवाओं के बाद सेवानिवृत्ति : शुभकामना संदेश की बानगी

Sunil Paliwal-Anil Bagora
मेनारिया दर्पण न्यास के महासचिव श्री रविशंकर जी मेहता राजकीय सेवाओं के बाद सेवानिवृत्ति : शुभकामना संदेश की बानगी
मेनारिया दर्पण न्यास के महासचिव श्री रविशंकर जी मेहता राजकीय सेवाओं के बाद सेवानिवृत्ति : शुभकामना संदेश की बानगी

उदयपुर । मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पानेरी (अंकुर प्रकाशन ) ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेनारिया नवयुवक मंडल, उदयपुर शहर सचिव एवं मेनारिया दर्पण न्यास के महासचिव श्री रविशंकर जी मेहता 1 जून 1981 को कनिष्ठ लिपिक के पद से प्रारंभ कर 39 वर्ष 04 माह पूर्ण कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अभियोजन विभाग के पद से 40 वर्षों की अभियोजन विभाग, न्यायालय कार्यालय, उदयपुर से गौरवमयी राजकीय सेवाओं के बाद सेवानिवृत्ति पर सपरिवार हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं दी गई। 

● सामाजिक पारिवारिक कर्तव्यों के प्रति सहृदय सरोकारों से आप की गहरी छाप

सेवानिवृत्त कभी कोई नहीं होता विशेषकर आप जैसे व्यक्तित्व अगली सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, विभाग से विदा होकर जहां भी जाएंगे शुभकामना हमारी जीवन में खुशियां ही पायेंगे। आप जैसे समाजसेवी सफल व्यक्तित्व अपने कथ्य की रोशनी में सच्चाई की तपिश के साथ इतिहास के घटनाचक्रों को पूरे वजूद से आभामंडल तलाश लेते है। सरल पारदर्शी व्यक्तित्व होने के साथ आप अपने कर्म क्षेत्र के जुझारू कर्मठ नेतृत्व करता व कार्यकर्ता हैं। दृढ़ता सत्य निष्ठा ईमानदारी और जीवट जिजीविषा आपके नैसर्गिक गुण है, मैत्री भाव कि आप साकार प्रतिमान हैं, सामाजिक पारिवारिक कर्तव्यों के प्रति सहृदय सरोकारों से आप की गहरी छाप है। आप बाहर से कभी कठोर पर अंतर्मन से बहुत ही संवेदनशील व्यक्तित्व हैं। आपके स्टाफ वाले भी उच्च अधिकारी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक आपसे बहुत ही खुश रहते हैं जो आपकी तारीफ करते नहीं थकते जीवन में यही सच्ची सेवा है। सामाजिक कार्य में आप उस वट वृक्ष के समान हैं जिसकी घनी छाया में अनेकों को सुखद आश्रय शीतल छाया ओर आवश्यक सुरक्षा मिलती है, समाज में किए गए कार्यों से संपूर्ण समाज को आप पर गर्व है। सेवाएं समाज के प्रति आपकी बहुमूल्य है, आप वास्तव में समाज गौरव है। आपसे संपूर्ण मेनारिया परिवार व समाज गौरवान्वित है। नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नहीं दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिए देते हैं शुभकामना दुनिया की सारी हमेशा सफलता और खुशियों से झोली भरी रहे आपकी पुनः आपको भाभी साहब को सपरिवार सेवानिवृत्ति पर मेनारिया ब्राह्मण समाज उदयपुर, पालीवाल वाणी समूह सहित सोशल मीडिया पर अनेकों शुभचिंतकों की ओ से हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं।

● शुभकामना संदेश की बानगी 

श्रीमान रवि शंकर जी मेहता 35 वर्ष की गौरवमई राजकीय सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ईश्वर आपको लंबी उम्र प्रदान करें पहले भी आप समाज की सेवा करते थे और अब आप समाज को अधिक से अधिक सेवा व समय दे पाएंगे।

ललित पानेरी

अध्यक्ष कर्मचारी समन्वय समिति खान एवं भूविज्ञान विभाग

अनुज श्री रविशंकर जी मेहता को अभियोजन विभाग से सेवानिवृति पर मेरे व मेरे परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

●  लोकेशनारायण पानेरी

अध्यक्ष : मेनारिया समाज, उदयपुर शहर

सरल पारदर्शी व्यक्तित्व होने के साथ आप अपने कर्म क्षेत्र के जुझारू कर्मठ नेतृत्व करता व कार्यकर्ता हैं । के सेवानिवृत्त होने पर मेनारिया समाज की ओर से उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं..।

● चंद्रशेखर मेहता प्रतापगढ़ (सीएस)

प्रिय रवि शंकर जी मेहता के 35 वर्ष गोरवमयी राजकिय सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त  हुए , बहुत बहुत बधाई । मेनारिया समाज में आपकी सेवा को  हमेशा याद किया जाता है । अब आप समाज को अधिक समय दें पायेंगे। ईश्वर आपको लम्बी उम्र प्रदान करे । 

●  सी एन शर्मा 

श्री रवि शंकर मेहता आप कर्तव्यपरायणता, निष्ठा,सेवा भाव,सदभाव, ईमानदारी एव लगन से 35 वर्षों तक सरकारी सेवा उपरांत बेदाग छवि से समाज को गौरावान्वित करने किया। आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हुं। 

● गिरीश पानेरी “साथी

श्रीमान रविशंकर जी साहब मेहता को 35 वर्ष की गौरवमयी राजकीय सेवाओं के बाद,सेवानिवृत्ति पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।आदरणीय मेहता साहब राजकीय सेवा से निवृत्त हुए हैं, इसलिए मेनारिया समाज को इनका मार्ग दर्शन और अधिक मिलेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है। भगवान चारभुजानाथ श्रीमान मेहता साहब को  हमेशा इसी तरह ऊर्जावान और उत्साही बनाए रखे। 

● शंकरलाल मेनारिया

प्रिय भाणेज श्री रवि शंकर मेहता आप कर्तव्यपरायणता, निष्ठा,सेवा भाव,सदभाव, ईमानदारी एव लगन से 35 वर्षों तक सरकारी सेवा देकर आज सम्मानपूर्वक सेवा निवर्त हुए है ,में ह््रदय से आपको शुभकामनाएं ,बधाई एव आशीर्वाद देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वाश है आप सरकारी सेवाओं से सेवा निवर्त हुए है लेकिन अभी भी आपमे बहुत ऊर्जा है ,आशा और विश्वाश है आपकी कार्य एव सेवा करने की ऊर्जा क्षमता समाज को आगे बढ़ाएगी ,आप दीर्धायु हो यशश्वी हो। ईश्वर आपकी सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाए यही मंगलकामना।

● दौलतराम पानेरी

श्रीमान रविशंकर जी मेहता; गोपाल भाई साहब को 35 वर्ष की गौरवमयी राजकीय सेवा से निवृत्ति होने पर आपको बहुत....बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। इस शुभ अवसर पर ईश्वर से यही मंगल कामना है कि आपका सेवानिवृत्ति बाद का जीवन सुखी रहें। आप सपरिवार स्वस्थ रहे और प्रसन्न रहे।

● संजय पानेरी 

● आदरणीय आपके स्नेहील संदेश के लिए हार्दिक आभार व धन्यवाद

आदरणीय आपके स्नेहील संदेश के लिए हार्दिक आभार व धन्यवाद। आपका स्नेह व सहयोग सदैव अविरल बना रहे। 01 जून 1981 को कनिष्ठ लिपिक के पद से प्रारंभ कर 39 वर्ष 04 माह पूर्ण कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अभियोजन विभाग के पद से सेवानिवृत्त होने तक के काल खण्ड के दौरान मैने अपने सरकारी, सामाजिक, पारिवारिक व निजी जीवन से जुड़े सभी आत्मिय महानुभावों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया फिर भी इस अवधि के दौरान कोई त्रुटि या गलती हुई हो तो हार्दिक क्षमा याचना। पुनःश्च आप के द्वारा मेरी सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रेषित शुभकामना संदेश के हार्दिक आभार आशा है, भविष्य में आपका स्नेह व विश्वास पूर्व की तरह अविरल मुझे सदैव प्रेरीत करता रहेगा। 

● आपका स्नेहकांक्षी : रविशंकर मेहता

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News