उदयपुर

मेवाड़ पालीवाल व समस्त ब्राह्मणों का परिचय सम्मेलन आगामी 17 नवंबर को उदयपुर में आयोजित होगा

sunil paliwal-Anil Bagora
मेवाड़ पालीवाल व समस्त ब्राह्मणों का परिचय सम्मेलन आगामी 17 नवंबर को उदयपुर में आयोजित होगा
मेवाड़ पालीवाल व समस्त ब्राह्मणों का परिचय सम्मेलन आगामी 17 नवंबर को उदयपुर में आयोजित होगा

उदयपुर. संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के अंतर्गत 25 वाँ विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आगामी दिनांक 17 नवंबर 2024 रविवार को उदयपुर, राजस्थान में स्थित हिरण मगरी सेक्टर 5 में आदि गोड ब्राह्मण समाज के नोहरे में प्रात : साढ़े 9.00 बजे से समिति के संस्थापक संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा हैं. 

समिति की दूसरी बैठक 20 अक्टूबर 2024 रविवार को प्रात : साढ़े 9 बजे आदि गोड समाज के नोहरे संपन्न हुई. बैठक में कार्यकारिणी सदस्यगण एवं परिचय सम्मेलन में बायोडेटा देने वाले समाजबंधुओं ने भाग लिया. प्रति बायोडेटा का निर्धारित शुल्क 400/- रुपये रखा गया हैं जिसमें तलाक शुदा महिला-पुरुष भी बायोडेटा जमा करा सकेंगे. बायोडेटा देने वाले सभी बंधुओं को परिचय पुस्तिका एवं बर्ष 2025 का कैलेंडर मुफ्त उपहार स्वरूप दिए जायेगे. परिचय सम्मेलन की 25 वीं परिचय पुस्तिका के प्रकाशन का कार्य प्रारंभ कर दिया हैं. समस्त ब्राह्मण्ण समाजनों से आग्रह है कि इच्छूक परिजन शीघ्र से शीघ्र बायोडेटा जमा कराकर समिति का सहयोग प्रदान करें.

समाजजनों से आग्रह और विनति है कि ऐसा अवसर बार-बार प्रदान नहीं होता है, कम खर्च में परिवार को संवारने का काम समिति के पदाधिकारी गण और सहयोगकर्ता ही कर सकते है. मंहगाई के दौर में अदभूत सामाजिक सेवाओं की सराहना आज चारों और हो रही हैं. आप भी समिति से जूड़कर समाजसेवा के प्रति एक अंशदान जरूर प्रदान करें. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News