उदयपुर
भावभरा आमंत्रण : पद्मश्री से सम्मानित श्री श्यामसुंदर पालीवाल का आज ऐतिहासिक स्वागत समारोह
Paliwalwaniराजसमंद : राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतिक राजसमंद क्षेत्र के गौरवशाली प्रख्यात पर्यावरण विद एवं समाजसेवी श्री श्यामसुंदर पालीवाल (पिपलांत्री) को भारत के प्रतिष्ठित सम्मान “पद्मश्री“ से सम्मानित होकर पुन : वापसी के दौरान जगह-जगह विभिन्न स्थालों पर ऐतिहासिक स्वागत का आयोजन आयोजित किए जा रहे है. पालीवाल समाज के गौरवशाली श्री श्याम सुंदर पालीवाल समाज के अमूल्य रत्नों में से एक रत्न हैं, जो मेवाड की माटी को गौरवशाली बना दिया. आपके नगर आवागमन पर आज 10 नवंबर, 2021 बुधवार को उदयपुर एयरपोर्ट से पिपलांत्री के मध्य, डबोक चौराहा, देबारी चौराहा, भुवाणा चौराहा, सुखेर, अंबेरी, जम्मू हिमाचल ढ़ाबा मूणवास, देलवाड़ा, टोल नाका नेगड़िया, घोड़ाघाटी चौराहा, उपली ओड़न, त्रिनेत्र सर्कल, बस स्टैंड नाथद्वारा, श्रीवल्लभ आश्रम नाथूवास, लाल बाग नाथद्वारा, बड़ारड़ा, पीपरड़ा, धोइन्दा, टीवीएस चौराहा, भाजपा कार्यालय (60 फ़ीट रोड़), मुखर्जी चौराहा, कांकरोली चौपाटी, बस स्टैंड कांकरोली, जल चक्की, एमपीएस 100 फ़ीट रोड़, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय 100 फ़ीट रोड़, अम्बेडकर सर्कल सिल्वर स्प्रिंग के सामने, बजरंग चौराहा, सनवाड़, मुंडोल, पुठोल आदि जगहों पर विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत, सम्मान किया जावेगा. इन कार्यक्रमों में आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
संपर्क संवाद : 9414132589, 7000027602, 7891114111, 9950520184