उदयपुर

आज से कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर

Paliwalwani
आज से कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर
आज से कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर

उदयपुर : एक के बाद एक राज्य के चुनावों में हार से पस्त कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस का ये चिंतन शिविर आज से 3 दिनों तक चलेगा. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस संगठन में बदलाव पर पूरा जोर देगी. इस शिविर में पहुंचने के लिए राहुल गांधी उदयपुर ट्रेन से गए हैं. कांग्रेस के चिंतन शिविर वाली जगह ऐसे पोस्टरों से अटी पड़ी है. लगातार मिल रही शिकस्त पर कांग्रेस यहां 3 दिन तक मंथन करेगी. इस बार कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा.

दोपहर 2 बजे सोनिया गांधी के संबोधन के साथ चिंतन शिविर की शुरुआत होगी. इसमें कांग्रेस के 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे. आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा. फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई 2022 को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि 19 साल बाद कांग्रेस ऐसा चिंतन शिविर कर रही, अच्छा कदम है। सभी लोगों को अपनी राय बिना हिचक रखने का मौका मिलना चाहिए.

चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं होगी लेकिन बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी को दोबारा कमान संभालने पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है.

तीन दिन चलने वाले चिंतन शिविर का कार्यक्रम

13 मई 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर दो बजे सोनिया गांधी के संबोधन के साथ ही इस शिविर की शुरूआत हो जाएगी इसके बाद बड़े नेता अपना संबोधन करेंगे जो शाम 5 बजे तक चलेगा. दूसरे दिन यानी शनिवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर समूह संवाद शुरू हो जाएगा. ये करीब 2 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. इसके बाद रात में कमेटियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा. 15 दिन रविवार को यानी शिविर के आखिरी दिन सुबह 11 बजे चिंतन शिविर का कार्यक्रम शुरू होगा.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News