उदयपुर
योग समिति के बैनर तले जयपुर में कांग्रेस कमेटी जनसुनवाई कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, खेल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को देंगे ज्ञापन : प्रदेश संरक्षक ओम कालवा
Paliwalwaniउदयपुर : योग समिति के जिला प्रभारी विनोद कुमार रेगर ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस कमेटी जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश के सभी बेरोजगार योगी भाई बहन योग शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन देने के लिए भारी संख्या में योग वीर राजधानी में पहुंचेंगे. ज्ञापन का कार्यक्रम 15 दिसंबर 2021 को शिक्षा मंत्री बी.डी. कला, 20 दिसंबर 2021 को खेल मंत्री अशोक चांदना, 22 दिसंबर 2021 को स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा व आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति मंत्री सुभाष गर्ग को ज्ञापन दिया जाएगा. जिसमें उपस्थित रहेंगे. प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा, प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, प्रदेश महासचिव डॉ मनोज कुमार सैनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तूनवाल व योग समिति के राज्य कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी योग शिक्षक उपस्थित रहेंगे.