उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदकिशोर दवे का निधन
Paliwalwaniउदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदकिशोर स्वर्गीय कालूलाल जी दवे, मूलनिवासी शिशोदा, तहसील नाथद्वारा, वर्तमान निवास सी-7, कुंज विहार, रघुनाथपुरा, नए आरटीओ के सामने, हनुमान मंदिर के पीछे का असामयिक निधन कल दिनांक 20 जून 2022 सोमवार को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 जून 2022 मंगलवार को सुबह : 10 : 00 बजे निज निवास से अशोकनगर मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री ललित दवे, मुकेश दवे के परम पूज्यनीय पिताजी एवं भगवती प्रसाद दवे, राकेश दवे, गिरीराज दवे के काकाजी तथा हितेश दवे, राजेश दवे, पवन दवे के बड़े पापाजी थे. उक्त जानकारी नाथद्वारा से हितेश दवे एवं उदयपुर से महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️