उदयपुर
शोक संदेश : मेनारिया समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री माणकचंद्र मेहता का स्वर्गवास
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshiमेणार. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री माणकचंद मेहता (कलावत) ग्राम. मेणार का आज निज निवास आला पुरा, जूनी इंदौर में दिनांक 8 जूलाई 2021 को स्वर्गवास हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 8 : 00 बजे पैतूक ग्राम. मेणार से मेणार मुक्तिधाम जाएगी. सर्वश्री गोपाल मेहता, विष्णु मेहता, खुमाण मेहता, दशरथ मेहता के पूजनीय पिताजी एंव राजेश मेहता, जितु मेहता, अमित मेहता, सुमित मेहता, तुषार मेहता, शुभम मेहता के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री सुमित मेहता-इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
पालीवाल वाणी - Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi