उदयपुर
परशुराम सर्कल का भूमि पूजन समारोह आयोजित
paliwalwani
अर्जन सर्जन
प्रतापगढ़. यहां नगर परिषद द्वारा निर्मित किए जाने वाले परशुराम सर्कल के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमन्त मीना केबिनेट मंत्री राजस्व राजस्थान सरकार थे.
अध्यक्षता सभापति रामकन्या प्रहलाद गुजर ने की. विशेष अतिथि में प्रहलाद गुजर ज़नसेवक, उत्सव जैन भाजपा नगर मंडल, ललित सिंह राठोड आयुक्त, प्रीती सोमानी, वार्ड पार्षद, गणपत लाल शर्मा जिलाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, विकास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन, प. श्रीहरि शुक्ला, कैलाश जोशी पूर्व उप निर्देशक शिक्षा, गिरजा शंकर शर्मा, राज. ब्राह्मण महासभा प्रीती जोशी महिला जिलाध्यक्षआदि उपस्थित थे.
""सभापति श्रीमती रामकन्या गुजर को अर्जन सर्जन की सम्पादक-प्रकाशक श्रीमती शारदा मेहता द्वारा उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया,,,,
सकल ब्राह्मण समाज एवं ज़न प्रतिनिधियो की उपस्थिति में परशुराम सर्किल का ऐतिहासिक भूमि पूजन गया. आज प्रातः अतिथियों के कर कमलो से किया गया. अतिथियों का ऊपरना पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया. भगवान परशुराम सर्कल के भूमि पूजन समारोह में ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
भगवान परशुराम के जयकारों के साथ हुआ. शिलान्यास पट्टी का अनावरण हुआ. विप्र फाउंडेशन द्वारा देश हित में किये जा रहे, कार्यों की अतिथियों ने प्रशंसा की. भारत सरकार के साथ मिलकर विप्र फाऊंडेशन सनातन धर्म को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है. मुख्य अतिथि हेमन्त मीना केबिनेट मंत्री ने कहा यह सर्कल समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का प्रतीक बनेगा. ब्राह्मण समाज सदैव सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य करता आया है.
मुख्य अतिथि हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार एवं रामकन्या गुर्जर, सभापति, जनसेवक प्रहलाद गुर्जर नगर परिषद, भाजपा नगर अध्यक्ष उत्सव जैन आदि पार्षद गण प्रतापगढ़ विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष गणपत लाल शर्मा, प. श्रीहरि शुक्ल, ने वैदिक मंत्र के साथ अपना उद्बोधन दिया. जिला संरक्षक चन्द्रशेखर मेहता ने कहा परशुरामजी सत्तयुग से त्रेता, द्वापर और कल युग में आज तक है. इन्होने राक्षसों का अंत करके सम्पूर्ण मानव जाति की रक्षा की.
विप्र बन्धु पूरे मानव जाति के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना करते है. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट, सभापति रामकन्या गुर्जर आदि ने संबोधित किया. युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास शर्मा, जगदीश शर्मा, जिला महामंत्री, श्यामलाल शर्मा उपाध्यक्ष, परमानन्द मेनारिया, संदीप शर्मा, दीपेश आमेटा, आशुतोष शर्मा, जितेन्द्र शर्मा नगर अध्यक्ष, विपिन जोशी, मनीष नागर, गोपाल मेनारिया गंधेर तहसील अध्यक्ष, नगर भवानी शंकर मेनारिया अरनोद, मुकेश नागर, नगर अध्यक्ष-आशुतोष ओझा, लोकेश शर्मा, धरियावद, मिलन शर्मा, आशीष चतुर्वेदी ने अतिथियो का स्वागत किया .
मंच का संचालन ललित शुक्ला एडवोकेट, कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया. पीयूष शर्मा, रविंद्र शर्मा, श्यामलाल शर्मा, चंद्रशेखर मेहता, आशुतोष शर्मा, लोकेश शर्मा, जगदीश शर्मा, योगेश तिवारी, शुभम भट्ट, शंकर लाल मेनारिया आदि विप्रजन उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन प्रीती सोमानी ने किया.
इस महत्त्वपूर्ण सामाजिक कार्य के लिए अर्जन सर्जन की ओर से पत्रकार चन्द्र शेखर मेहता ने हेमन्त मीना केबिनेट मंत्री राजस्व, ज़न सेवक प्रहलाद गुजर, उप सभापति सेवन्ति लाल चंडालिया, उत्सव जैन, गणपत लाल शर्मा. श्रीहरि शुक्ला आदि को ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया.