राज्य

सरकार ने दी खुशखबरी : किसानों की हुई मौज, Govt ने माफ किया फसली ऋण

Pushplata
सरकार ने दी खुशखबरी : किसानों की हुई मौज, Govt ने माफ किया फसली ऋण
सरकार ने दी खुशखबरी : किसानों की हुई मौज, Govt ने माफ किया फसली ऋण

तेलंगाना सरकार ने 9 लाख से अधिक किसानों के एक लाख रुपये से कम के कृषि ऋण माफ कर दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करते हुए ऋण माफी के लिए धन जारी करने का आदेश दिया। सीएम ने कहा कि एक लाख रुपये से कम कर्ज लेने वाले किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त किया जाएगा और 99,999 रुपये तक के कर्ज का भुगतान बैंकों को करने का फैसला किया जाएगा।

तुरंत बैंकों जमा हुआ पैसा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि किसानों की ओर से बैंकों में तुरंत पैसा जमा किया जाएगा। इसके बाद राज्य के वित्त विभाग ने 9,02,843 किसानों के लिए 5,809.78 करोड़ रुपये जारी कर दिए। जारी की गई राशि किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। 2018 में लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद सीएम केसीआर ने 11 दिसंबर 2018 तक एक लाख रुपये से कम फसली ऋण लेने वाले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। हालांकि, देश में कोरोना महामारी, लॉकडाउन और नोटबंदी के नतीजों के कारण सरकार को संसाधन जुटाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

अब बारी एक लाख रुपये से कम वालों की

बीते दो अगस्त को सीएम केसीआर ने 45 दिनों में कर्जमाफी पूरी करने का फैसला किया था। सरकार ने 50,000 रुपये तक का कर्ज लेने वाले 7,19,488 किसानों के मामले में बैंकों को 1,943.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। अब 99,999 रुपये तक की कर्ज राशि के निपटान के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। ताजा फैसले से सरकार ने कुल 16,66,899 किसानों को फायदा पहुंचाते हुए 7,753 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

किसानों के लिए वरदान

राज्य के मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने इसे सीएम केसीआर के दयालु शासन में तेलंगाना के किसानों के लिए एक और वरदान बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि किसान हितैषी तेलंगाना सरकार ने एक ही दिन में 99,999 रुपये से कम के 5,809 करोड़ रुपये के फसल ऋण माफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा, गर्व है कि इतने बड़े पैमाने पर दो बार कृषि ऋण माफ करने वाला तेलंगाना एकमात्र भारतीय राज्य है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News