इंदौर
पालीवाल क्रिकेट लीग (PCL) 2025 : बालाजी लायंस को पराजित कर स्पार्टन ने जीता फायनल मैच : आज सुबह 10.00 बजे से पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम
अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल
अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल
इंदौर. पालीवाल क्रिकेट लीग के डग आउट टर्फ खजराना पर पांचवे और अंतिम दिन कुल 3 मैच खेले गए. पहला सेमीफाइनल मैच स्पार्टन (110/5) बनाम श्री जी रॉयल्स के बीच (48/8) खेला गया, जिसमे स्पार्टन विजेता रहा. मैन ऑफ द मैच कपिल जोशी रहे.
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच नदेवा नाइट राइडर्स (61/3) बनाम बालाजी नाइट राइडर्स के बीच ख्ेला गया, जिसमें (129/3) बालाजी नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच महेश जोशी रहे.
श्रीराम जिम टर्फ मैदान, खजराना इंदौर पर अंतिम दौर फाइनल मैच स्पार्टन (72/5) बनाम बालाजी लायंस (59/8) के बीच खेला गया. जिसमें विजेता स्पार्टन रही और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार हिमांशु पालीवाल को मिला. एक बार ऐसा लग रहा था कि बालाजी लायंस आराम से मैच जीत जाएगी, लेकिन अचानक गेंदबाजों ने कसी हुई गेंद फेंक कर स्पार्टन ने मैच अपने नाम कर लिया. इस दौरान दर्शकों ने खुब आनंद लिया. मैच आयोजक की जमकर हुई प्रशंसा वहीं व्यवस्थाक ने बहुत ही बढ़िया व्यवस्था कर सभी का दिल जीत लिया.
आज दिनांक 13 जुलाई 2025 को पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम सुबह 10. 00 साकरोदा भवन, मुसाखेड़ी इंदौर रखा गया हैं. जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं. विजेता टीम को पुरूस्कार का वितरण अतिथिगण एवं पालीवाल समाज के समाजसेवीयों की ओर से प्रदान किया जाएगा.