Sunday, 03 August 2025

भोपाल

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ’’वन विभाग का जवाब’’ : पैसे दे दो, पौधे ले जाओ..!’

indoremeripehchan.in
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ’’वन विभाग का जवाब’’ : पैसे दे दो, पौधे ले जाओ..!’
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ’’वन विभाग का जवाब’’ : पैसे दे दो, पौधे ले जाओ..!’

भोपाल.

दो दिन पहले इंदौर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वन विभाग की ’’सार्वजनिक शिकायत’’ कर हड़कम्प मचा दिया था... उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि ’’वन विभाग से हमें वैसा सहयोग नहीं मिल रहा जैसा मिलना चाहिए...

आप विदेश जाने से पहले पौधे दिलवा दें...’’ इसके बाद विभाग नाराज हो गया और अब उसने भी इसका ’’सार्वजनिक जवाब’’ दिया है... दरअसल, विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें दो टूक लिखा है - ’’विभाग की नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध हैं... जिस किसी भी व्यक्ति, ट्रस्ट, संस्था या एनजीओ को पौधे चाहिए हों वह भुगतान करें और पौधे ले जाएं..!’’

इतना ही नहीं, विभाग ने उन स्थानों का भी जिक्र किया जहां से पौधे उपलब्ध हो सकते हैं... यानी विभाग ने दो टूक कहा - ’’पैसे दो, पौधे लो..!’’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News