मध्य प्रदेश
शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुनवारी में KHF संगठन द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान रैली
paliwalwani
सुनवारी. ग्राम सुनवारी तहसील पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल की सहमति से शासकीय माध्यमिक शाला सुनवारी में बच्चों द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान रैली निकाली गई. इस रैली में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने वाले नारे लगाए.
पन्ना शहर के एक छोटे से गाँव में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में एक अनोखा अभियान शुरू हुआ. कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन द्वारा आयोजित इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को उजागर करना और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था.
"KHF NGO" के इस अभियान के तहत एक रैली निकाली गई. जिसमें शाला के छात्र-छात्राएं और शिक्षक एवं संगठन कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली का उद्देश्य लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करना था.
रैली के दौरान छात्र-छात्राएं नारे लगाते हुए और शिक्षा के महत्व के बारे में बैनर लेकर चल रहे थे. वे लोगों को बता रहे थे कि शिक्षा ही वह शक्ति है, जो उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकती है.
रैली के दौरान एक छोटी सी बच्ची ने अपने हाथ में बैनर पकड़ा हुआ था जिस पर लिखा था "घर-घर अलख जगायेंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे, सब पढ़ें सब बढ़ें चलो दोस्त स्कूल चले" वह नारे लगाते हुए और लोगों को देखकर मुस्कराते हुए चल रही थी।
रैली का मुख्य संदेश यह था कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और इसके बिना समाज का विकास नहीं हो सकता। बच्चों ने इस संदेश को अपने समुदाय में फैलाने का संकल्प लिया।