छत्तीसगढ़
कवर्धा में 60 फीट गहरी खाई में गिरी बोर गाड़ी : 5 की दर्दनाक मौत, 5 घायल
paliwalwani
कवर्धा. कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत आगरपानी गांव के पास दर्दनाक घटना घटी. एक बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई. काफी गहराई में गिरने के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के मलबे के पास से चार लोगों की लाश मिली. रेस्क्यू के बाद ट्रक के नीचे दबे 6 लोगों को निकाला गया है, जिन्हें काफी चोटें लगी है. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
खाई में ट्रक गिरा, 5 की मौत: शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खाई में ट्रक देखा और कबीरधाम पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद चार शवों को ट्रक के नीचे से निकाला. 2 गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ट्रक के नीचे और भी लाश दबे होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद चार और घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला गया. सभी को अस्पताल भेजा गया है.
मौके से 4 लाश मिली, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है : भूपत सिंह, DSP
अस्पताल में भर्ती 2 और लोगों की मौत: अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर घायलों में 2 और लोगों की मौत हो चुकी है. यानी इस दर्दनाक घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 का इलाज चल रहा है.
देर रात ट्रक खाई में गिरने की आशंका: जिस तरह से लाश अकड़ चुकी है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना देर रात हुई होगी. रात में इस रोड से लोगों का आवागमन कम होता है जिसके कारण किसी घटना का पता नहीं चला. सुबह आसपास के ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखा और पुलिस को सूचना दी.
खतरनाक घाट में अक्सर होती है दुर्घटनाएं
आपको बता दें की पंडरिया से बजाग मार्ग में लगभग 10 किलोमीटर का बहुत खतरनाक घाट पड़ता है. जगह-जगह अंधा मोड़ होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. खासकर बारिश के दिनों में रास्ता और भी डेंजर हो जाता है. बावजूद लोग लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
आज जिस जगह ये हादसा हुआ वहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कई लोगों की जान चली गई. रास्ता सुनसान होने के कारण तत्काल मदद नहीं मिल पाती है. कभी-कभी दुर्घटना के घंटों बाद पुलिस को घटना की सूचना मिलती है तब तक इलाज के अभाव में घायल दम तोड़ देता है.