Saturday, 25 October 2025

छत्तीसगढ़

नारायणपुर के अबूझमाड़ में छठी कार्यक्रम बना मातम : दूषित भोजन से 5 ग्रामीणों की मौत, कई लोग बीमार

paliwalwani
नारायणपुर के अबूझमाड़ में छठी कार्यक्रम बना मातम : दूषित भोजन से 5 ग्रामीणों की मौत, कई लोग बीमार
नारायणपुर के अबूझमाड़ में छठी कार्यक्रम बना मातम : दूषित भोजन से 5 ग्रामीणों की मौत, कई लोग बीमार

छत्तीसगढ़. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के गोट गांव में आयोजित एक छठी कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खाना खाने के कुछ घंटे बाद ही ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि दूषित भोजन खाने से फूड प्वॉइज़निंग की स्थिति बन गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस घटना में अब तक पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बीमार हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

जैसे ही घटना की जानकारी नारायणपुर स्वास्थ्य विभाग को मिली, टीम तुरंत अबूझमाड़ के गोट गांव पहुंची। वहां प्रभावित ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

वहीं भैरमगढ़ से भी एक विशेष मेडिकल टीम को राहत और इलाज के लिए रवाना किया गया है। एक गंभीर मरीज को भैरमगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

गांव के निवासियों के अनुसार, छठी के भोजन में कुछ ऐसा था जिससे कई लोगों की तबीयत एक साथ खराब हो गई। पहले उल्टी और दस्त की शिकायतें आईं, फिर कुछ ही घंटों में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यक्रम में इस्तेमाल किए गए पानी या दाल-भात में कुछ गड़बड़ी हो सकती है।

नारायणपुर जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए टीम भेजी है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे खुले या संदिग्ध भोजन का सेवन न करें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News