Sunday, 13 July 2025

इंदौर

सीखें संस्था : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बेहत्तर करने के तरीकों पर प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Anil purohit
सीखें संस्था : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बेहत्तर करने के तरीकों पर प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
सीखें संस्था : बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बेहत्तर करने के तरीकों पर प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

अनिल पुरोहित

इंदौर. ‘सीखें संस्था’ एवं जिला शिक्षा केंद्र समग्र शिक्षा अभियान व कलेक्टर कार्यालय इंदौर के सहयोग से टीचर इनोवेटर प्रोग्राम के अंतर्गत इंदौर जिले के 264 शिक्षको का भाषा एवं गणित पर 8 से 11 जुलाई 2025 को प्रत्येक विषय मे दो दिवसीय प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद हायर सेकेण्ड्री विद्यालय रेसकोर्स रोड़ इंदौर में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ की गई। सीखें संस्था के स्टेट लीड कॉसमॉस जोसेफ द्वारा संस्था के कार्य और प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया गया । मास्टर ट्रेनर स्मिता ढगे, विकास प्रजापति, आयुष नामदेव, समीर द्वारा  बच्चों को बुनियादी साक्षरता, समझ के साथ पढ़ना और लिखना,शब्द दीवार, प्रश्न पद्धति, जोड़, घटाव, गुणा, भाग को ग्रिड, नम्बर बांड पर हल करना जैसी रोचक गतिविधियों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा गतिविधियों में सक्रियता से भागीदारी की गई।

प्रशिक्षण मे आमंत्रित डायट प्राचार्य श्री मंगलेश व्यास, स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य श्री मनोज खोपकर, एपीसी श्री विवेक कुमार शर्मा, बीआरसी श्री हरिओम वैष्णव एवं श्री नीरज गर्ग, बीएसी श्रीमति शीतल टाक, जनशिक्षक श्री राजेंद्र राणा ने शिक्षकों से सीखी जा रही गतिविधियों पर चर्चा की और बच्चों की गुणवत्ता मे सुधार हेतु किए जा रहे संस्था के कार्यों की प्रसंशा की।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में सीखें संस्था के कोच कृष्ण कुमार पांचाल, अशोक मेहंदिया, शुभम प्रजापति,रहिना लोधी, भरत लोवंशी, नौशाद खान  की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशिक्षण के समन्वय की जिम्मेदारी जिला प्रबंधक फिरोज खान द्वारा निभाई गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News