खेल

हार के मुहाने से निकल कर सात्विक और चिराग मलेशिया खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में

Paliwalwani
हार के मुहाने से निकल कर सात्विक और चिराग मलेशिया खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में
हार के मुहाने से निकल कर सात्विक और चिराग मलेशिया खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में

धर्मेश यशलहा 

सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने हार के मुहाने पर जाकर जीत दर्ज कर और मैच जीत कर कमाल ही कर दिया, पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में 10-17 और 13-18से  पिछड़ने के बावजूद जो लाजवाब खेल दिखाया, उससे मलेशिया खुली सुपर-1,000 बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल  में चीन की दीवार ढह गई, अब सेमीफाइनल में एक अन्य चीन की दीवार ढहाई तो, सात्विक और चिराग पहली बार सुपर-1,000 स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने का चमत्कार कर सकते हैं, भारत के एच एस प्रणोय जापान के उभरते खिलाड़ी कोदाई नाराओका से लगातार तीसरी बार  तीन गेमों में ही हार गए,

क्वालालम्पुर मलेशिया में विश्व नंबर 5 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 6 चीन के लियु यु चेन और ओयु झुआन यि को एक घंटे 5मिनट में 17-21 ,22-20, 21-9से हराया, पहले गेम में 1और 2की बराबरी के बाद भारतीय जोड़ी 7-6 से आगे हुई लेकिन 7-7 और 8-8की बराबरी के बाद 8-7और 9-8से आगे हुए, 9-9की बराबरी के बाद चीनी जोड़ी 10-9 से आगे हुई लेकिन 11-10से भारतीय जोड़ी आगे हुई, 11-11के बाद चीनी जोड़ी ने 14-11,15-12,16-13 18-14 और 20-16 की बढ़त लेकर पहला गेम 19मिनट में जीता, दूसरे गेम में 3और 4पर बराबरी के बाद चीनी जोड़ी हावी हो गई,6-4,9-5,10-8की बढ़त को 11-9और 17-10कर लिया, भारतीय जोड़ी ने 13-18से पीछे होने के बाद जोरदार वापसी की ,18-18कर 19-18और 20-19 की बढ़त ली लेकिन चीनी जोड़ी बराबरी कर गेम को अतिरिक्त अंकों में ले गई, सात्विक और चिराग ने 28 मिनट में यह गेम जीतकर चीन के मनोबल को छोड़ दिया,

तीसरे और निर्णायक गेम में सात्विक और चिराग ने पहला गेम गंवाने के बाद तो 5-2,6-4,10-5और 11-6की बढ़त 10मिनट में ले ली, 17-7 और 20-8की बढ़त से गेम को एकतरफा कर 18मिनट में जीत लिया, 

सातवें क्रम के सात्विक और चिराग का सेमीफाइनल विश्व नंबर 17 चीन के ही लिआंग वेई केंग और वांग चांग से है, इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में छठवें क्रम के डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और  एंडर्स स्कारारुप रासमुस्सेन को 45मिनट में 22-20,23-21 से हराकर उलटफेर किया, वे दूसरे दौर में पूर्व विश्व नंबर एक , दूसरे क्रम के मार्कुस फरनाल्डी जिदेओन और केविन संजया सुकमुल्यो को 20-22, 21-12, 21-19से हराकर भी उलटफेर कर चुके हैं

सात्विक और चिराग दूसरे गेम के 10-17 स्कोर को बदलता मोड  मानते हैं, चिराग और सात्विक कहते हैं "हमने तभी से सर्विस और पहले दो-तीन स्ट्रोक पर ध्यान दिया एवं वापसी कर 19-18तक पहुंचे, तीसरे गेम में तो चीनी जोड़ी ने अपना आत्मविश्वास खो दिया, हमें खुशी है कि हम जीत गए, अब तीसरे सुपर-1,000 सेमीफाइनल को पहले सुपर-1,000 फाइनल में बदलना चाहेंगे, हम अपने प्रशिक्षक के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे कि उनसे कैसे निपटा जाए" 

 प्रणोय लगातार तीसरी बार दूसरा गेम जीतकर नाराओका से  तीन गेमों में पराजित 

30वर्षीय एच एस प्रणोय के अनुभव पर 21वर्षीय जापानी कोदाई नाराओका हर बार की तरह भारी पड़े, पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 7 कोदाई नाराओका ने विश्व नंबर 8 एच एस प्रणोय को एक घंटे 24 मिनट के संघर्ष में 21-16, 19-21, 21-10 से हराया, पहले गेम में प्रणोय 0-5 और 1-6के बाद 7-7की बराबरी करने में सफल रहे, कोदाई ने 11-9की बढ़त को 14-10और 17-14कर 24 मिनट में जीत गए, 

दूसरे गेम में 1-1और 2-2के बाद प्रणोय ने 4-2 की बढ़त ली, 6,7,8और 9 पर बराबरी की के बाद प्रणोय 11-9से आगे हुए, 13और 16की बराबरी के बीच प्रणोय ने बढ़त बनाए रखी,16-17से पीछे होकर 16,17और18पर बराबरी हुई,प्रणोय ने क्रासकोर्ट जम्प स्मैश लगाकर  20-18 की बढ़त बनाई और 35मिनट में यह गेम जीत गए

तीसरे और निर्णायक गेम में 6-7 तक जमकर संघर्ष हुआ,5-6 पर प्रणोय ने डाक्टर को बुलवाया और पैर की तकलीफ का इलाज कराया, फिर प्रणोय नकारात्मक अंक देने लगे, कोदाई ने 11-6,15-7,और 20-8की बढ़त ली और 24मिनट में गेम जीते, 

तीनों मुकाबले में प्रणोय, दूसरा गेम जीतकर मैच हारे हैं,

पिछले माह दिसम्बर में विश्व टूर फाइनल्स के समुह लीग और 15 जुलाई को सिंगापुर खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भी प्रणोय, कोदाई से दूसरा गेम जीतकर ही  मैच हारे थे, 

 उलटफेर...

जापान के कांता त्सुनेयामा ने  छठवें क्रम के इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग को  21-14,21-16से हराकर उलटफेर किया, लेकिन जापान के केंता निशिमोतो, विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से 6-21,12-21से आसानी से हार गए, विश्व उपविजेता थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न ने तीसरे क्रम के सिंगापुर के लोह कैन येव को 21-11,20-22,21-14से एक घंटे 20मिनट में हराकर उलटफेर किया,21वर्षीय  वितिद्सर्न का यह पहला सुपर-1,000 सेमीफाइनल हैं, वे लगातार दूसरी बार मलेशिया खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में है

विश्व नंबर एक जापान की अकाने यामागुची एवं मिश्रित युगल में युता वातनाबे और एरिसा हिगसिनो भी सेमीफाइनल में हैं, ओलंपिक विजेता चीन की चेन युफेई ने पूर्व विजेता स्पेन की करोलिना मारिन को 21-18, 21-19 से हराया, दूसरे क्रम की दक्षिण कोरिया की एन से युंग ने एशियाई विजेता, आठवें क्रम की चीन की वांग झि यि को21-17,16-21,21-19से हराया, तीसरे क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग भी सेमीफाइनल में आई,

दक्षिण कोरिया के कांग मिन हयुक और सेओ स़ेयुंग जाई ने पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पांचवें क्रम के अनुभवी इंडोनेशियाई मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान को 21-13,19-21,21-11से हराकर उलटफेर किया, तीसरे क्रम के इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो ने मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ इई यि को 14-21 ,21-16, 21-17से  हराया 

 15वीं विश्व कप हॉकी में भारत का जीत से आगाज 

भारत ने 15वीं विश्व कप हॉकी स्पर्धा के पहले दिन 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन को 2-0गोल से हराया, भारत से उपकप्तान अमित रोहिदास ने 12वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से और 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने गोल किए, कप्तान हरमनप्रीत सिंह 32वें मिनट में  पेनल्टी स्ट्रोक से गोल करने से चूके, पहले तीन क्वार्टर में भारतीय टीम हावी रही, मजबूत लक्षण से भारत ने महत्वपूर्ण मैच जीता, विश्व कप हॉकी में यह भारत का 200वां मैच हैं 

 अब भारत को 15 जनवरी को इंग्लैंड से खेलना है, इंग्लैंड ने समूह 'द' में वेल्स को 5-0 से रौंदा, आस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से और अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0से  हराया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News