Friday, 20 June 2025

खेल

क्रिकेट के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से की सगाई

paliwalwani
क्रिकेट के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से की सगाई
क्रिकेट के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका से की सगाई

मुबंई.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की. कुलदीप यादव उस भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 20 जून 2025 से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड जाने से पहले उन्होंने इंगेजमेंट कर ली.

वंशिका से कुलदीप यादव ने की सगाई

कुलदीप यादव की होने वाली पत्नी वंशिका के साथ उनकी सगाई लखनऊ में हुई. वंशिका इस वक्त LIC में काम कर रही हैं. कुलदीप यादव की सगाई में रिंकू सिंह समेत कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी शिरकत की. वंशिका, कुलदीप यादव की बचपन की दोस्त हैं. अपनी सगाई से पहले कुलदीप यादव आईपीएल 2025 में खेल रहे थे. इस सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जिसका सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया था.

कुलदीप ने इस सीजन में लिए हैं 15 विकेट

30 साल के कुलदीप यादव ने आईपीएल 2025 में खेले 14 मैचों में अपनी टीम दिल्ली के लिए कुल 15 विकेट लिए थे, जबकि इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा. कुलदीप ने इस लीग में अब तक खेले 98 मैचों में कुल 102 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव पिछले 4 साल से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन के लिए दिल्ली ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप के नाम हैं 56 विकेट

कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के लिए खेले 113 वनडे मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं. जबकि उन्होंने टी20 प्रारूप में भारत के लिए कुल 40 मैच अब तक खेले हैं, जिसमें उन्होंने 69 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप ने अपने करियर में अब तक कुल 175 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 215 विकेट लिए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News