खेल
Shubman Gill Century : शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा शतक :
paliwalwani
बर्मिंघम. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के ऐतिहासिक एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. कप्तान गिल शतक जड़ने में कामयाब रहे और जायसवाल ने भी अच्छी शुरुआत दिलाई.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति को चुनौती दी. टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 310 रन बनाने में कायमाब रही. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट चटकाए.
एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा. गिल 114 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने कुल 216 गेंदों का सामना किया और 12 चौके भी लगाए. गिल की इस कप्तानी पारी के चलते भारतीय टीम पहले दिन 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. ये इस सीरीज में गिल का दूसरा शतक है.
इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. लेकिन वह इस बार शतक से चूक गए. जायसवाल ने 107 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.
शुभमन गिल को कप्तानी खूब रास आ रही है. कप्तान की जिम्मेदारी संभालते ही गिल ने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोक डाला है. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया. इस सेंचुरी के साथ ही गिल का नाम दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ गया है. पहले दो मैचों में बतौर कप्तान सेंचुरी लगाने वाले गिल भारत की ओर से सिर्फ चौथे ही कैप्टन हैं. गिल ने लगातार दो चौके जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया.
करुण नायर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला. गिल ने यशस्वी के साथ मिलकर 66 रन जोड़े. यशस्वी के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय कप्तान ने मोर्चा संभाला और इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
शुभमन ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट लगाए. 3 रन के भीतर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट गिरने के बाद गिल ने रविंद्र जडेजा संग मिलकर अहम साझेदारी जमाई. गिल ने अपना शतक 199 गेंदों में पूरा किया. शुभमन का यह इंग्लैंड के खिलाफ कुल चौथा शतक है.
भारत की ओर से कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में सेंचुरी जमाने वाले शुभमन गिल सिर्फ तीसरे ही कैप्टन हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ही कर सके हैं. इसके साथ ही गिल लगातार दो टेस्ट मैचों में बतौर कैप्टन सेंचुरी लगाने वाले चौथे बैटर हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में शतक लगाने वाले गिल कुल पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में गिल ने 147 रन की लाजवाब पारी खेली थी.