Friday, 20 June 2025

खेल

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ : कर्नाटक सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये

paliwalwani
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ : कर्नाटक सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ : कर्नाटक सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये

Chinnaswamy Stadium : चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के 10-10 लाख रुपये का मुआवजे दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही इस पूरी घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 33 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकार सभी घायलों का मुफ्त इलाज कराएगी।

15 दिन में सीएम को रिपोर्ट सौंपेगी टीम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धामरैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ के बाद मीडिया से बात की है। इस दौरान उन्होंने भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं। जांच करने वाली टीम 15 दिन में इसकी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। इसके बाद इस मामले आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीएम सिद्धारमैया ने ट्विट कर जताया दुख

इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने ट्विट करते हुए लिखा बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB टीम की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की जान जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। इस त्रासदी के दर्द ने जीत की खुशी को भी खत्म कर दिया है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ऐसे मची भगदड़

बताया जा रहा है कि बुधवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड करने वाली थी। इस बीच लाखों की भीड़ स्टेडियम पहुंच गई। लोगों की भीड़ के चलते विक्ट्री परेड को केंसिल कर दिया गया। पुलिस को इतने लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को लोगों को हटाने के लिए लाठी भी चलानी पड़ी। तभी बारिश शुरू हो गई। इस दौरान लोग बारिश से बचने के लिए भागे तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News