आमेट
Amet News : मुसलाधार बरसात से आमेट का एनिकट छलका
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. तहसील क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में हुई मुसलाधार बरसात से चन्द्र भागा नदी में पानी की आवक तेज़ होने से आमेट के वेवर महादेव मंदिर तट पर बना एनिकट पानी से छलक उठा। जिसको देखनें के लिए बड़ी संख्या में नगरवासी एनिकट पर पहुंचे। वहीं लोगों का कहना है कि एनिकट के छलकने और पानी की आवक बनी रहनें से नगर तथा आसपास क्षेत्रों में कुंओ व ट्यूबवेलों में जलस्तर बढ़ेगा।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal