Thursday, 13 November 2025

खेल

Wimbledon 2025 : जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब

paliwalwani
Wimbledon 2025 : जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब
Wimbledon 2025 : जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता पहला विंबलडन खिताब

लंदन. जैनिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को विंबलडन 2025 मेंस सिंगल्स के फाइनल में हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही ये जैनिक सिनर का चौथा ग्रैंड स्लैम है. सिनर से अल्काराज को फाइनल में 4-6,6-4,6-4,6-4 से हराया और लगातार तीन सेट जीतकर खिताब पर कब्जा किया.

विंबलडन 2025 का फाइनल दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और जैनिक सिनर के बीच खेला गया. जिसको जैनिक सिनर ने 3-1 से अपने नाम करके पहली बार खिताब पर कब्जा किया. पहले सेट में कार्लोस अल्कराज ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी, इसके बाद जैनिक सिनर ने कमाल का कमबैक करते हुए अगले तीनों सेट में जीत हासिल करके ट्रॉफी अपने नाम की.

पहले सेट में कार्लोस अल्कराज का जलवा देखने को मिला. जिन्होंने जैनिक सिनर को 6-4 से हराया. इसके बाद जैनिक सिनर ने शानदार वापसी की. दूसरे सेट में जैनिक ने कार्लोस को 6-4, तीसरे सेट में 6-4 और फिर तीसरे सेट में भी 6-4 से हराया.

इसके साथ ही सिनर विंबलडन का खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं कार्लोस अल्कराज इससे पहले 24 मैचों में लगातार जीते थे, अब उनकी जीत का सिलसिला खत्म हो गया है. पहली बार अल्कराज को ग्रैंडस्लैम के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

सिनर की जीत पर क्या बोलें अल्कराज

विंबलडन 2025 के फाइनल में जैनिक सिनर के हाथों मिली हार के बाद कार्लोस अल्कराज ने कहा “हारना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर फाइनल में. लेकिन सबसे पहले, मैं जैनिक को एक बार फिर बधाई देना चाहता हूं. हर हफ्ते आप कमाल कर रहे हैं.आप वाकई इस ट्रॉफी के हकदार थे. आपने यहां लंदन में अविश्वसनीय टेनिस खेला और मैं आपको और आपकी टीम के लिए बहुत खुश हूं.”

इसके साथ ही सिनर चैंपियनशिप में एकल ट्रॉफी जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बन गए. 23 वर्षीय विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ दिया. अब सिनर पीआईएफ एटीपी रैंकिंग में 3,430 अंकों की शानदार बढ़त के साथ लंदन से विदा लेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News