इंदौर
शोक संदेश: मेनारिया ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मैनाबाई पानेरी का निधन
Paliwalwani
इंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मैनाबाई पति ज़ोधराज जी पानेरी (ग्राम गवारडी) का आज दिनांक 17 जुलाई 2025 गुरुवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जुलाई 2025 गुरुवार को शाम 4 बजे निज निवास छत्रीबाग से पंचकुईया मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री दिलीप पानेरी, अशोक पानेरी की माता जी, गौरव पानेरी, जीत पानेरी, मोनू पानेरी, अंजली पानेरी की दादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल जी पालीवाल एवं कपिल पुरोहित ने दी.