Monday, 07 July 2025

खेल

शुभमन गिल और आकाशदीप के आगे बर्मिंघम में अंग्रेजों ने किया सरेंडर : युवा टीम इंडिया की 58 साल में पहली टेस्ट जीत

paliwalwani
शुभमन गिल और आकाशदीप के आगे बर्मिंघम में अंग्रेजों ने किया सरेंडर : युवा टीम इंडिया की 58 साल में पहली टेस्ट जीत
शुभमन गिल और आकाशदीप के आगे बर्मिंघम में अंग्रेजों ने किया सरेंडर : युवा टीम इंडिया की 58 साल में पहली टेस्ट जीत

बर्मिंघम.

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। भारत के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए। वहीं मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 5-5 विकेट हॉल हासिल किए।

बर्मिंघम के मैदान पर पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने यहां पर 8 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें से 7 में हारे थे। अब गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने असंभव को संभव करके दिखाया है। वह पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने भारत को बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत दिलाई है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। यह टेस्ट करियर में उनका पहला पांच विकेट हॉल है। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 33 रन निकले, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। बेन डकेट ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में आकाश दीप के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट गया।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। तब टीम के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलीं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारत हिमालय जितना बड़ा स्कोर बना पाया। गिल ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा जायसवाल ने 87 रन और जडेजा ने 89 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे।

इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब बेन डकेट और ओली पोप अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद जो रूट (22 रन) और जैक क्राली (19 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। एक समय इंग्लैंड की टीम 84 रनों पर ही पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संकट से निकाल लिया। 

लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भारत की मैच में वापसी करवाई। सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। वहीं आकाश दीप के खाते में चार विकेट गए। ब्रूक और जेमी के आउट होते ही इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत को  पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिल गई।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News